गया: डीजल, पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के टॉवर चौक से साइकिल रैली निकाली. रैली के दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्तियां लेकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- लोजपा में टूट जारी, दिल्ली में बैठकर पार्टी बचाना चिराग के लिए चुनौती
'बीते 3 माह में घरेलू गैस की कीमतों में 325 रुपये की बढ़ोतरी होने से उपभोक्ता त्राहिमाम कर रहे हैं. दूसरी ओर सरकार सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने की चाह में है. अब तो उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सब्सिडी की राशि केवल 79 रुपये ही प्रति सिलिंडर मिल रही है, वो भी कई महीने बीतने के बाद राशि मिलती है. उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने से सभी खाद्य सामग्री, गाड़ी भाड़ा में काफी वृद्धि हो गई है.'- विजय कुमार मिठू, प्रवक्ता, कांग्रेस
सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सत्ता में बैठे हुए लोग जब यूपीए सरकार के कार्यकाल में डीजल, पेट्रोल और घरेलू गैस में 10 रुपये की वृद्धि होने पर हंगामा मचा देते थे. अब यही लोग बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर गूंगे, बहरे बने हुए हैं. भाजपा जनता के साथ विश्वासघात करने का कार्य कर रही है.