गया: बिहार के गया में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद (First President Rajendra Prasad) की तस्वीर गायब होने पर थाने में शिकायत का मामला सामने आया है. फिलहाल सनहा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जिले के सिविल लाइन थाने में सनहा दर्ज किया गया है. शहर के समाहरणालय कार्यालय परिसर के सामने गोलंबर के समीप कई दिनों से लगी भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर को अचानक गायब हो गई.
श्रमिक नेता शिकायत करने पहुंचे थाने : मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर अचानक गायब होने पर एक शख्स थाने पहुंचकर शिकाय दर्ज कराया है. शिकायत करने वाले शख्स राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव हैं. जिन्होंने सिविल लाइन थाने में अज्ञात के विरूद्ध लिखित शिकायत किया है. हालांकि मौके पर सिविल लाइन थाने में ड्यूटी पर रहे ओपी प्रभारी ने इस मामले का सनहा दर्ज किया है.
'3 दिसंबर 2022 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की तस्वीर समाहरणालय परिसर कार्यालय के सामने गोलंबर पर लगाई गई थी. इसके बाद 7 फरवरी को देखा गया कि उस गोलंबर के समीप लगी तस्वीर गायब है. जिसके बाद हमने सिविल लाइन थाने में अज्ञात के विरुद्ध लिखित शिकायत का आवेदन दिया है. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की तस्वीर समाहरणालय के समीप गोलंबर पर से गायब हो जाना दुर्भाग्य की बात है.' - अनिल कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता
पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर गायब : बताया जा रहा है कि हर एक मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उसके बावजूद तस्वीर गायब हो जाना सोचनीय विषय है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग किया है कि सीसीटीवी फुटेज को निकाला जाए और चिन्हित कर डॉ राजेंद्र प्रसाद की फोटो (चित्र) गायब कर देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.