गया: सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार के नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Bihar new agriculture minister Kumar Sarvjeet) बने. कृषि मंत्री बनने के बाद गया पहुंचे कुमार सर्वजीत को लोगों ने बधाई दी और साथ ही अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. गौरतलब है कि कुमार सर्वजीत को पूर्व में पर्यटन मंत्री (former Tourism Minister Kumar Sarvjeet) बनाया गया था. लेकिन सुधाकर सिंह (former agriculture minister Sudhakar Singh) के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कुमार सर्वजीत को बिहार सरकार का कृषि मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 'मैं सत्ता में बदलाव के लिए आया हूं', इस्तीफे के बाद फिर गरजे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
किसानों को मिलेगा मुआवजा: गया पहुंचे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि मगध प्रमंडल में कम बारिश के कारण जिन किसानों को समस्या हुई है. जिलाधिकारी उनका सर्वे करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेज रहे हैं. सर्वे के बाद रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
कल कृषि मंत्री का पदभार ग्रहण करेंगे कुमार सर्वजीत: गया में चल रहे बैठक में कुमार सर्वजीत ने जानकारी दी कि वो कल पटना में कृषि मंत्री का पदभार ग्रहण करेंगे. इसे लेकर एक विभागीय बैठक का भी आदेश दिया गया है. जिसमें संबंधित विभाग के लोग शामिल होंगे. इस बैठक में किसानों को होने वाली समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी.
"किसान और जवान दोनों देश के लिए बहुत ही जरूरी है. किसान अन्नदाता होते हैं और जवान देश की रक्षा करते हैं. ऐसे में अगर किसानों की स्थिति खराब होगी, तो बिहार जैसा गरीब राज्य कभी भी खुशहाल नहीं हो सकता'.- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार सरकार.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद किसानों से जुड़ी मंडी व्यवस्था को लेकर संशय