ETV Bharat / state

गया: टिकारी सामुदायिक रसोई में बारात जैसे भव्य इंतजाम,  निराश्रितों के लिए बिछाई रेड कार्पेट - गया सामुदायिक रसोई

गया में बेहतर साज सज्जा के साथ लोगों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन हो रहा है. क्षेत्र के महादलित टोला में भी पैकेट का वितरण किया जा रहा है.

gaya community kitchen
gaya community kitchen
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:59 PM IST

Updated : May 23, 2021, 8:08 PM IST

गया: जिला प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन की अवधि में शुरू की गई सामुदायिक रसोई क्षेत्र के कई निर्धन और निराश्रितों की भूख मिटा रहा है. क्षेत्र के अम्बेडकर छात्रावास में बीते 16 दिनों से लगातार संचालित सामुदायिक रसोई में लगातार दिन-रात भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटनाः यात्रियों की कमी से आज भी 14 जोड़ी विमान रद्द, पैसेंजर नहीं मिलने से टैक्सी और ऑटो चालक परेशान

सामुदायिक रसोई का संचालन
टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश के कुशल नेतृत्व में सामुदायिक रसोई संचालित हो रहा है. रसोई में खाना का पैकेट बनाकर कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में मरीजों के परिजन को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं क्षेत्र के महादलित टोला में भी पैकेट का वितरण किया जा रहा है. बच्चों के लिए दूध और हलवा की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मनरेगा जॉब कार्ड के लिए भी दो पीआरएस की प्रतिनियुक्ति की गई है.

कोरोना को लेकर भी विशेष सावधानी
कोरोना के मध्य में शुरू हुई सामुदायिक रसोई में कोरोना को लेकर भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. रसोई में कार्यरत कर्मचारी मास्क, ग्लव्स और अन्य सुरक्षात्मक उपाय के साथ लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं भोजन के लिए आने वाले लोगों को सैनेटाइज करना, हाथ की अच्छी तरह सफाई करने के बाद ही भोजन कक्ष में प्रवेश कराया जा रहा है. सामुदायिक रसोई में हर दिन औसतन 100 लोगों को सुबह-रात भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

gaya community kitchen
सामुदायिक रसोई केंद्र, टिकारी

वैक्सीन लगवाने की अपील
सामुदायिक रसोई को लेकर टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश द्वारा टीम का गठन कर संचालन किया जा रहा है. सामुदायिक रसोई को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और जगह जगह कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने की अपील का बैनर लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर छात्रावास के एक कमरे में विश्राम कक्ष का भी निर्माण किया गया है. जहां जो व्यक्ति विश्राम करना चाहता है, वो निशुल्क विश्राम कर सकता है.

सामुदायिक रसोई में बीडीओ वेद प्रकाश द्वारा आकर्षक साज-सज्जा की गई. रसोई की सुंदरता से लेकर लोगों के भोजन करने तक की व्यवस्था है. बीते दिनों डीएम ने भी सामुदायिक रसोई की व्यवस्था देख कर सन्तोष जताया था और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया.

गया: जिला प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन की अवधि में शुरू की गई सामुदायिक रसोई क्षेत्र के कई निर्धन और निराश्रितों की भूख मिटा रहा है. क्षेत्र के अम्बेडकर छात्रावास में बीते 16 दिनों से लगातार संचालित सामुदायिक रसोई में लगातार दिन-रात भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटनाः यात्रियों की कमी से आज भी 14 जोड़ी विमान रद्द, पैसेंजर नहीं मिलने से टैक्सी और ऑटो चालक परेशान

सामुदायिक रसोई का संचालन
टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश के कुशल नेतृत्व में सामुदायिक रसोई संचालित हो रहा है. रसोई में खाना का पैकेट बनाकर कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में मरीजों के परिजन को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं क्षेत्र के महादलित टोला में भी पैकेट का वितरण किया जा रहा है. बच्चों के लिए दूध और हलवा की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मनरेगा जॉब कार्ड के लिए भी दो पीआरएस की प्रतिनियुक्ति की गई है.

कोरोना को लेकर भी विशेष सावधानी
कोरोना के मध्य में शुरू हुई सामुदायिक रसोई में कोरोना को लेकर भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. रसोई में कार्यरत कर्मचारी मास्क, ग्लव्स और अन्य सुरक्षात्मक उपाय के साथ लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं भोजन के लिए आने वाले लोगों को सैनेटाइज करना, हाथ की अच्छी तरह सफाई करने के बाद ही भोजन कक्ष में प्रवेश कराया जा रहा है. सामुदायिक रसोई में हर दिन औसतन 100 लोगों को सुबह-रात भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

gaya community kitchen
सामुदायिक रसोई केंद्र, टिकारी

वैक्सीन लगवाने की अपील
सामुदायिक रसोई को लेकर टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश द्वारा टीम का गठन कर संचालन किया जा रहा है. सामुदायिक रसोई को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और जगह जगह कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने की अपील का बैनर लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर छात्रावास के एक कमरे में विश्राम कक्ष का भी निर्माण किया गया है. जहां जो व्यक्ति विश्राम करना चाहता है, वो निशुल्क विश्राम कर सकता है.

सामुदायिक रसोई में बीडीओ वेद प्रकाश द्वारा आकर्षक साज-सज्जा की गई. रसोई की सुंदरता से लेकर लोगों के भोजन करने तक की व्यवस्था है. बीते दिनों डीएम ने भी सामुदायिक रसोई की व्यवस्था देख कर सन्तोष जताया था और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Last Updated : May 23, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.