गया: शेरघाटी शहर में 6 से अधिक कोचिंग और छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल खुले देखे गए. मीडिया कर्मियों की टीम जब उक्त शिक्षण संस्थान पहुंची तो संचालकों ने संस्थान छोड़कर भागना उचित समझा. वहीं बच्चे भी अपनी पुस्तक-कॉपी के साथ घर के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: बेगूसराय: कोरोना के मद्देनजर निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थाओं की जांच
गाइडलाइन का उल्लंघन कर कोचिंग का संचालन
शहर के डाक बंगला चतरा मोड़ पर दो कोचिंग संचालित देखा गया. इसी प्रकार नई बाजार अनुमंडल अस्पताल के पीछे पावर हाउस के समीप चार कोचिंग संस्थानों में बच्चों को बगैर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अध्यापन करते देखा गया.
ये भी पढ़ें: गया: इमामगंज में BEO और BRP ने किया स्कूलों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
शिक्षण संस्थानों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
कोचिंग संचालकों ने कहा कि कुछ बच्चों को जानकारी न होने के कारण संस्थान में आ गए थे. जिन्हें सूचना के बाद छोड़ दिया गया है. कई संचालकों ने कहा कि अब कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे. वहीं अधिकारियों ने कहा है कि सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने वाले शिक्षण संस्थानों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.