गया: तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में हैं. वे बोधगया में 14 दिनों के प्रवास पर हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आज उनसे मुलाकात करने के लिए जाएंगे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की तिब्बती धर्मगुरु में विशेष अस्था है. वे हर साल दलाई लामा से मुलाकात करने बोधगया पहुंचते हैं.
सीएम नीतीश का कार्यक्रमः-
- बोधगया पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार
- तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से करेंगे मुलाकात
- बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक विषय पर करेंगे चर्चा
- आज महाबोधि मंदिर में पूजा-दर्शन कर रहे हैं धर्मगुरु दलाई लामा
- सीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
- जोर-शोर से जारी है तैयारियां
- 14 दिनों के प्रवास पर हैं तिब्बती धर्मगुरु
47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु हुए शामिल
बता दें कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए करीब 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु कालचक्र मैदान में पहुंचे हैं. वहीं, प्रवचन के विशेष शैक्षणिक सत्र में भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.
गौतम बुद्ध को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति
बोधगया में गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ये पवित्र स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए काफी अहम है. हर बौद्ध धर्मावलंबी जीवन में एक बार बोधगया आने की इच्छा रखता है. पूरे साल विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में दलाई लामा के बोधगया में आगमन के साथ विदेशी सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा होता है.