ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: नीरा स्टॉल के खुलते ही बंद हो जाने का सवाल सुनते ही पलटे नीतीश, कही ये बात - नीरा प्रदर्शनी शिविर

बिहार के गया में समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नीरा स्टॉल बंद नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि डीएम मामले की समीक्षा करेंगे ताकि कोई चूक न हो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 11:09 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बिहार के गया जिले के बौध गया प्रखंड के एलोरा गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीरा प्रदर्शनी शिविर में लगे स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और उन्हें तैयार करने वाले लोगों से बातचीत की. इस दौरान नीरा से तरह-तरह की मिठाइयां बनाने वाली महिलाओं ने शराब बंद कर नीरा बढ़ाने के मुख्यमंत्री के कदम की न केवल प्रशंसा की बल्कि मुख्यमंत्री के स्वागत में गीत भी गाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उठकर ताली बजाकर महिलाओं का हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Samadhan Yatra: गया के ईलरा गांव में CM नीतीश का कार्यक्रम रद्द, लोगों ने जमकर किया हंगामा

नीरा उत्पादकों को करेंगे मदद: इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीरा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि नीरा का उत्पादन वर्ष 2018 में शुरू किया गया था और इसका उत्पादन 2019 में किया गया था. लेकिन बाद में कोरोना और लॉकडाउन के कारण इसमें कुछ बाधाएं आईं. हालांकि, पिछले साल से यात्रा के दौरान सभी से बात कर इसे आगे बढ़ाया गया. सरकार इसके लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरा उत्पादकों को एक लाख रुपये तक की मदद की जाएगी, गया और नालंदा ने इस श्रेणी में अच्छा काम किया है. अगर इस काम को हर जगह अपनाया जाए तो लोगों की आय में वृद्धि होगी.

ईटीवी भारत का सवाल सुन पलटे सीएम.. : जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीरा बढ़ाने की बात कर रहे थे तो ईटीवी भारत के प्रतिनिधि ने सवाल पूछा कि 'नीरा कैसे बढ़ाया जाए? क्योंकि नीरा के स्टॉल तो खुलते हैं लेकिन कुछ दिनों में बंद भी हो जाते हैं?' इस सवाल का जवाब नीतीश कुमार ने दिया. सुनते ही वे पीछे मुड़े और बोले, "नहीं, ऐसा नहीं होगा और हम उसके लिए मदद कर रहे हैं" नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को एक-एक कर मामले की समीक्षा करने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बिहार के गया जिले के बौध गया प्रखंड के एलोरा गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीरा प्रदर्शनी शिविर में लगे स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और उन्हें तैयार करने वाले लोगों से बातचीत की. इस दौरान नीरा से तरह-तरह की मिठाइयां बनाने वाली महिलाओं ने शराब बंद कर नीरा बढ़ाने के मुख्यमंत्री के कदम की न केवल प्रशंसा की बल्कि मुख्यमंत्री के स्वागत में गीत भी गाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उठकर ताली बजाकर महिलाओं का हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Samadhan Yatra: गया के ईलरा गांव में CM नीतीश का कार्यक्रम रद्द, लोगों ने जमकर किया हंगामा

नीरा उत्पादकों को करेंगे मदद: इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीरा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि नीरा का उत्पादन वर्ष 2018 में शुरू किया गया था और इसका उत्पादन 2019 में किया गया था. लेकिन बाद में कोरोना और लॉकडाउन के कारण इसमें कुछ बाधाएं आईं. हालांकि, पिछले साल से यात्रा के दौरान सभी से बात कर इसे आगे बढ़ाया गया. सरकार इसके लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरा उत्पादकों को एक लाख रुपये तक की मदद की जाएगी, गया और नालंदा ने इस श्रेणी में अच्छा काम किया है. अगर इस काम को हर जगह अपनाया जाए तो लोगों की आय में वृद्धि होगी.

ईटीवी भारत का सवाल सुन पलटे सीएम.. : जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीरा बढ़ाने की बात कर रहे थे तो ईटीवी भारत के प्रतिनिधि ने सवाल पूछा कि 'नीरा कैसे बढ़ाया जाए? क्योंकि नीरा के स्टॉल तो खुलते हैं लेकिन कुछ दिनों में बंद भी हो जाते हैं?' इस सवाल का जवाब नीतीश कुमार ने दिया. सुनते ही वे पीछे मुड़े और बोले, "नहीं, ऐसा नहीं होगा और हम उसके लिए मदद कर रहे हैं" नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को एक-एक कर मामले की समीक्षा करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.