गयाः बिहार के गया में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बयान पर पलटवार (CM Nitish Kumar counter attack on Vijay Sinha) किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष खूब खुशी मनाए. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि लालू यादव उन्हें गद्दी से उतारने का प्लान बना चुके हैं. तेजस्वी यादव उन्हें बर्खास्त कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. इसी बात पर सीएम ने कहा कि इससे अच्छा और क्या होगा. विपक्ष को कहिए खूब खुशी मनाए.
ये भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर तंज- 'मुख्यमंत्री यात्रा नहीं वह पिकनिक करते हैं'
नेता प्रतिपक्ष पर पलटवारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा. जब उनसे पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि 2023 में नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव बर्खास्त कर देंगे, इस पर उन्होंने ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली. सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष को बोलिए की खुशी मनाए. इससे अच्छा और क्या होगा.
'इससे अच्छा क्या होगा. उनको कहिये खुशी मनाइये. खूब खुशी मनाईये. इसे अच्छा भी कुछ हो सकता है क्या' - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
लालू गद्दी से उतारने की कर चुके हैं प्लानिंग: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का ख्वाब दिखाकर उनसे ये सब काम करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को समझना चाहिए कि जब तक वह विमान खरीद कर आएगा. तब तक वह सत्ता में नहीं रहेंगे क्योंकि उनके बड़े भाई यानी लालू यादव ने उन्हें गद्दी से उतारने का सारा प्लान बना लिया है और बहुत जल्द ही नीतीश कुमार को गद्दी से उतार कर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. ये बात सभी जानते है.
हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के मुद्दे पर साधा निशाना: बिहार सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास पहले से 2-2 छोटे विमान मौजूद है. बावजूद इसके सुपर सीएम यानी तेजस्वी के कहने पर वह यह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता की गाढ़ी कमाई के 350 करोड़ रुपए सरकारी विमान खरीदने में खर्च कर रहे है. जो कहीं से भी उचित नहीं है.