ETV Bharat / state

गया: आपसी विवाद में मारपीट और रोड़ेबाजी, फायरिंग के बाद बढ़ा तनाव - incident of assault in Gaya

गया जिले के धामी टोला मोहल्ला इलाके में जमकर रोड़ेबाजी (crime in gaya) की गई. इस रोड़ेबाजी वजह एक लड़के के साथ हुई मारपीट बताई जा रही है. इस घटना में घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में मारपीट
गया में मारपीट
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 2:13 PM IST

गया: बिहार के गया में दो पक्षों के बीच झड़प (Clashes between two sides in Gaya) हुआ. इस झगड़े में दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट की गई. एक पक्ष के द्वारा शहर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र के धामी टोला मोहल्ला इलाके में जमकर रोड़ेबाजी की गई. इस दौरान गोली भी चलाई गई. सूचना मिलने के बाद सिटी एएसपी राकेश कुमार और सिटी डीएसपी पीएन साहू के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि पुलिस बल को देखते ही भीड़ में शामिल लोग भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें: Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

दो गुटों में झगड़ा: शहर के आजाद पार्क के पास रविवार की देर शाम करीब आठ बजे सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के एक युवक जमशेद की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल जमशेद को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं जानकारी मिलते ही जमशेद के परिचित जमा हो गए. अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जमशेद की पिटाई में धामी टोला के रहने वाले धामी पांडे का हाथ होने की सूचना मिली है. जमशेद के जानकार लोग अस्पताल से निकले. उसके बाद सारे लोग धामी टोला जाकर धामी पांडे के आवास पर पहुंच कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी की. इस दौरान उपद्रवियों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई.

ये भी पढ़ें: VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी

सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी राकेश कुमार (City SP Rakesh kumar) के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं धामी पांडे के घर में रोड़ेबाजी होने पर घायल हुई जख्मी संगीता देवी ने बताया कि वे लोग घर की रेलिंग पर खड़ी थी. तभी अचानक भीड़ में आए लोग गाली-गलौज करने लगे और पत्थरबाजी भी शुरू कर दी. जिससे घर में रखे कई सामान टूट गए. पीड़ित परिवार ने घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में दो पक्षों के बीच झड़प (Clashes between two sides in Gaya) हुआ. इस झगड़े में दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट की गई. एक पक्ष के द्वारा शहर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र के धामी टोला मोहल्ला इलाके में जमकर रोड़ेबाजी की गई. इस दौरान गोली भी चलाई गई. सूचना मिलने के बाद सिटी एएसपी राकेश कुमार और सिटी डीएसपी पीएन साहू के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि पुलिस बल को देखते ही भीड़ में शामिल लोग भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें: Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

दो गुटों में झगड़ा: शहर के आजाद पार्क के पास रविवार की देर शाम करीब आठ बजे सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के एक युवक जमशेद की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल जमशेद को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं जानकारी मिलते ही जमशेद के परिचित जमा हो गए. अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जमशेद की पिटाई में धामी टोला के रहने वाले धामी पांडे का हाथ होने की सूचना मिली है. जमशेद के जानकार लोग अस्पताल से निकले. उसके बाद सारे लोग धामी टोला जाकर धामी पांडे के आवास पर पहुंच कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी की. इस दौरान उपद्रवियों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई.

ये भी पढ़ें: VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी

सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी राकेश कुमार (City SP Rakesh kumar) के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं धामी पांडे के घर में रोड़ेबाजी होने पर घायल हुई जख्मी संगीता देवी ने बताया कि वे लोग घर की रेलिंग पर खड़ी थी. तभी अचानक भीड़ में आए लोग गाली-गलौज करने लगे और पत्थरबाजी भी शुरू कर दी. जिससे घर में रखे कई सामान टूट गए. पीड़ित परिवार ने घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.