गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड के नवसृजित थाना धनगाई के चोरदाहा और झांझी गांव के पास बरवादह के निकट बीती रात 12 बजे के करीब कोबरा और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सली मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
नक्सली भागने में सफल
इस बारे में 205 कोबरा कैंप बरवाडीह के पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली बरवादह के इलाके में आये हैं. इसके बाद पुलिस ने इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगातार गोलियां चलीं. हालांकि इस दौरान नक्सली मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
नक्सलियों का सामान बरामद
मौके से पुलिस ने नक्सलियों का पीठ्ठु बैग, बोतल, खोखा बरामद किया है. वहीं, 205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि नक्सलियों को पकड़ने के लिए उनके भागने कि दिशा में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.वहीं, धनगाई थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि मामला सही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.