गया:लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में आपसी टूट के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) आर्शीवाद यात्रा (Aasirwad Yatra) पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के तीन चरण पूरा होने के बाद चौथे चरण की शुरूआत गया (Gaya) जिले से होगी. सांसद चिरग पासवान कल आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें:30 जुलाई को गया से चौथे चरण के आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे चिराग
गया में चिराग गुट के कार्यकर्ता आर्शीवाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. गया जिले में चिराग के स्वागत के लिए सैकड़ों तोरण द्वार बनाया गया है. इसके साथ ही जहां-जहां से आशीर्वाद यात्रा निकलेगी उस रूट पर बैनर लगा दिया गया है. इसकी जानकारी अतरी विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
पूर्व प्रत्याशी अरविंद सिंह ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाएगी. चिराग पासवान बेलागंज प्रखंड के खनेटा के पास बाबा चौहरमल पूजा अर्चना कर इस यात्रा का शुरुआत करेंगे. उसके बाद कोतवाली के पास मजार पर चादर चढ़ाएंगे. इस दौरान चिराग पासवान लोगों से रूबरू होंगे. यात्रा के दौरान जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत करेंगे.
लोजपा के पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा में दर्जनों हाथी, घोड़ा के साथ एक हजार से अधिक चार पहिया वाहन और करीब पांच हजार के मोटरसाइकिल शामिल होगा. इसके अलावा इस यात्रा में जिले के लाखों लोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे. यह यात्रा ऐतिहासिक होगा. लोजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि जब बिहार की राजनीतिक की किताब पलटी जायेगी तो इस यात्रा का जरूर जिक्र होगा.
इधर प्रशासन की ओर से गया शहर के कई स्थानों पर चिराग पासवान के स्वागत में लगे बैनर को हटाया जा रहा है. लोजपा के चिराग गुट के कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो गया एसडीओ ने इसकी इजाजत लेने और भुगतान करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार लोजपा ने भुगतान कर बैनर लगाने का आदेश ले लिया है.
ये भी पढ़ें:मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग