गया: बिहार के गया में तालाब में डूबने से बालक की मौत (Child dies in gaya) हो गई. घटना जिले के डोभी थाना अंतर्गत अमारूत गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार डोभी थाना के अमारुत स्थित तालाब में 11 वर्षीय बालक स्नान करने के लिए गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News : मधेपुरा के छात्र की भागलपर में डूबने से मौत..लाॅज में रहकर कर रहा था पढ़ाई
लोगों ने किया सड़क जामः मृत बालक की पहचान स्व. संजू पासवान के 11 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. शव को तालाब से निकालने के बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर एनएच 99 को पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने का प्रयास किया.
मुआवजा देने की मांगः काफी देर तक लोग सड़क जाम किए रहे. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने इसको लेकर आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. डोभी पुलिस ने बताया कि अमारूत स्थित तालाब में डूबने से स्वर्गीय संजू पासवान के पुत्र 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है.
यातायात बाधितः आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम होने के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा. एनएच 99 पर गाड़ी की लंबी कतार लगी रही. पुलिस ने किसी तरह लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया. काफी देर बाद दोबारा यातायात बहाल किया गया.