ETV Bharat / state

गयाः क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सो रहे बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत - gaya latest news

मामला मोहनपुर प्रखंड स्थित कंचनपुर उच्च विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां सो रहे 5 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित अपने माता-पिता के साथ मुंबई से लौटा था.

गया
गया
author img

By

Published : May 21, 2020, 2:15 PM IST

गयाः प्रदेश में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था लगातार उजागार हो रही है. ताजा मामले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सो रहे एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. जिसके बाद सेंटर के आवासित और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

मोहनपुर प्रखंड का मामला
दरअसल घटना मोहनपुर प्रखंड स्थित कंचनपुर उच्च विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर की है. जहां सो रहे 5 साल के बच्चें को सांप ने काट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे को आनन-फानन में पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुंबई से लौटा था बच्चा
मोहनपुर निवासी पीड़ित चार दिनों से अपने माता-पिता के साथ यहां रह रहा था. उसके पिता मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में रोजगार छिन गया तो वे परिवार के साथ गांव लौट आए. जिसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए पास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

जिला प्रशासन पर आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि सोने के लिए सिर्फ एक गद्दा दिया गया है. साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं है. यहां प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने वाला नहीं है.

गयाः प्रदेश में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था लगातार उजागार हो रही है. ताजा मामले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सो रहे एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. जिसके बाद सेंटर के आवासित और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

मोहनपुर प्रखंड का मामला
दरअसल घटना मोहनपुर प्रखंड स्थित कंचनपुर उच्च विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर की है. जहां सो रहे 5 साल के बच्चें को सांप ने काट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे को आनन-फानन में पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुंबई से लौटा था बच्चा
मोहनपुर निवासी पीड़ित चार दिनों से अपने माता-पिता के साथ यहां रह रहा था. उसके पिता मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में रोजगार छिन गया तो वे परिवार के साथ गांव लौट आए. जिसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए पास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

जिला प्रशासन पर आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि सोने के लिए सिर्फ एक गद्दा दिया गया है. साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं है. यहां प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.