गयाः प्रदेश में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था लगातार उजागार हो रही है. ताजा मामले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सो रहे एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. जिसके बाद सेंटर के आवासित और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
मोहनपुर प्रखंड का मामला
दरअसल घटना मोहनपुर प्रखंड स्थित कंचनपुर उच्च विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर की है. जहां सो रहे 5 साल के बच्चें को सांप ने काट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे को आनन-फानन में पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मुंबई से लौटा था बच्चा
मोहनपुर निवासी पीड़ित चार दिनों से अपने माता-पिता के साथ यहां रह रहा था. उसके पिता मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में रोजगार छिन गया तो वे परिवार के साथ गांव लौट आए. जिसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए पास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
जिला प्रशासन पर आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि सोने के लिए सिर्फ एक गद्दा दिया गया है. साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं है. यहां प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने वाला नहीं है.