गया: बाराचट्टी प्रखंड के दिवनिया और झांझ पंचायत क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच बनाए गए आठ चेकडैम में से पांच चेकडैम नदी में आये तेज पानी के बहाव से बह गया. मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीप्तेश कुमार जायजा लेने संबंधित स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने ने बताया कि चेकडैम के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था और ये चेकडैम सरकारी मापदंडों के अनुसार नहीं बनाया गया था. चेकडैम के ध्वस्त होने की रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिये वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है.
दरअसल, मनरेगा और जल जीवन हरीयाली योजना के तहत नदी के बीचों-बीच एक वर्ष पूर्व पांच चेकडैम और इसी वर्ष तीन चेकडैम का निर्माण किया गया था. बीते दिन आये तेज पानी के बहाव में पांच चेकडैम बुरी तरह से बह गया. इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि चेकडैम का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया गया था, जिसका नतीजा है कि आज चेकडैम बह गया.
4 महीने पहले हुआ था उद्घाटन
चेकडैम के टूटने के कारण करीब 30 घरों में गंदा पानी घुस गया. इस कारण अनाज, खाना व अन्य सामग्री बर्बाद हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि दिवानीय पंचायत के मुखिया ओमकार कुमार ने अपने फायदे के लिए जानबूझकर नदी वाले जमीन पर अतिक्रमण कर चेकडैम निर्माण कराया है. बता दें कि प्रखंड के दिवनिया पंचायत में बनाये गए चेकडैम का उद्घाटन बीते फरवरी महीने में डीडीसी किशोर चौधरी ने किया था जो मज चार महीने में ही टूट गया.