ETV Bharat / state

गर्मियों में सर्दियों का एहसास: 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच घना कोहरा.. विजिबिलिटी हो गई ज़ीरो - गुरारू रेलवे स्टेशन

गया में गर्मी का पारा 40 डिग्री को हर दिन पार कर रहा है. इसी बीच शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदलने से (Change in Weather Of Bihar) लोगों के होश उड़ गए. तपती गर्मी के बीच आचानक घना कोहरा छाने की वजह से लोग हैरान हो गए. हालांकि, कोहरे की वजह से मौसम में कोई बदलाव नहीं आया है. जिले का तापमान अभी भी 40 डिग्री के पार है. पढ़ें पूरी खबर..

weather
weather
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:39 PM IST

गया: बिहार, यूपी, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में तेजी से इजाफा (Bihar Weather Update) हो रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू (गर्म हवाएं) चल रही हैं. पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं बिहार के गया में गर्मी में घना कोहरा (Dense Fog In Summer In Gaya) देखने को मिल रहा है. इलाके के लोग जब सुबह सो कर उठे तो अचरज में पड़ गए. पूरे इलाके में कोहरा की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं कोहरे की वजह से जिले के तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है. जिले का तापमान अभी भी 40 डिग्री के पार है.

यह भी पढ़ें - अजब गजब बिहार ! यहां गर्मियों में सर्दियों का एहसास... सुबह घना कोहरा और दोपहर में हाई है पारा

गया में भीषण गर्मी के बीच छाया कोहरा: अप्रैल का महीना चल रहा है और गया जिले में गर्मी का पारा 40 डिग्री को हर दिन पार कर रहा है. लोग अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी की मार झेल रहा है, तो वहीं शनिवार को गया में मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला. प्रचंड गर्मी के बीच कोहरा छाने से लोग काफी हैरान हो गए. गया में कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, विजिबिलिटी भी काफी कम थी. कोहरे के कारण ट्रेन लाइट जला कर चल रही थी.

दरअसल, कोहरा गया जिले के गुरारू रेलवे स्टेशन (Guraru Railway Station) के पास देखने को मिला. जहां पूरे गुरारू क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. जब सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो देखा कि पूरे क्षेत्र में कोहरे ने अपना कब्जा जमा लिया है. विजिबिलिटी भी काफी कम दिख रही थी. गुरारू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन भी लाइट जला कर चल रही थी. साथ ही ट्रेन हॉर्न मारते हुए आगे निकल रही थी, ताकि यात्रियों को जानकारी मिल सके कि ट्रेन आ रही है.

प्रकृति के साथ खिलवाड़: मौसम में बदलाव की वजह से किसानों मायूस हो गए क्यों कि इस मौसम में सब्ज़ियों को भारी नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. ग्रामीण सुनील पासवान और दिनेश कुमार बताते हैं कि यह प्रकृति का देन है. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ होने की वजह से ऐसा ही होता है. यह प्रकृति कुछ भी कर सकता है, कभी आंधी कभी पानी ला सकता है लेकिन इससे किसानों के फसल का नुकसान हो सकता है. तपती गर्मी में घना कोहरा काफी देर तक बना रहा, इसे लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं होती रही.

यह भी पढ़ें - गर्मी में बढ़ जाते हैं चक्कर आने के मामले, जानिए क्यों होता है ऐसा.. और क्या हैं इससे बचने के उपाय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार, यूपी, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में तेजी से इजाफा (Bihar Weather Update) हो रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू (गर्म हवाएं) चल रही हैं. पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं बिहार के गया में गर्मी में घना कोहरा (Dense Fog In Summer In Gaya) देखने को मिल रहा है. इलाके के लोग जब सुबह सो कर उठे तो अचरज में पड़ गए. पूरे इलाके में कोहरा की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं कोहरे की वजह से जिले के तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है. जिले का तापमान अभी भी 40 डिग्री के पार है.

यह भी पढ़ें - अजब गजब बिहार ! यहां गर्मियों में सर्दियों का एहसास... सुबह घना कोहरा और दोपहर में हाई है पारा

गया में भीषण गर्मी के बीच छाया कोहरा: अप्रैल का महीना चल रहा है और गया जिले में गर्मी का पारा 40 डिग्री को हर दिन पार कर रहा है. लोग अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी की मार झेल रहा है, तो वहीं शनिवार को गया में मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला. प्रचंड गर्मी के बीच कोहरा छाने से लोग काफी हैरान हो गए. गया में कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, विजिबिलिटी भी काफी कम थी. कोहरे के कारण ट्रेन लाइट जला कर चल रही थी.

दरअसल, कोहरा गया जिले के गुरारू रेलवे स्टेशन (Guraru Railway Station) के पास देखने को मिला. जहां पूरे गुरारू क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. जब सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो देखा कि पूरे क्षेत्र में कोहरे ने अपना कब्जा जमा लिया है. विजिबिलिटी भी काफी कम दिख रही थी. गुरारू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन भी लाइट जला कर चल रही थी. साथ ही ट्रेन हॉर्न मारते हुए आगे निकल रही थी, ताकि यात्रियों को जानकारी मिल सके कि ट्रेन आ रही है.

प्रकृति के साथ खिलवाड़: मौसम में बदलाव की वजह से किसानों मायूस हो गए क्यों कि इस मौसम में सब्ज़ियों को भारी नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. ग्रामीण सुनील पासवान और दिनेश कुमार बताते हैं कि यह प्रकृति का देन है. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ होने की वजह से ऐसा ही होता है. यह प्रकृति कुछ भी कर सकता है, कभी आंधी कभी पानी ला सकता है लेकिन इससे किसानों के फसल का नुकसान हो सकता है. तपती गर्मी में घना कोहरा काफी देर तक बना रहा, इसे लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं होती रही.

यह भी पढ़ें - गर्मी में बढ़ जाते हैं चक्कर आने के मामले, जानिए क्यों होता है ऐसा.. और क्या हैं इससे बचने के उपाय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.