गया: जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को चंद्रवंशी समाज की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष रामविलास सिंह चंद्रवंशी ने किया. इस बैठक में इमामगंज, डुमरिया और बांकेबाजार प्रखंड चंद्रवंशी समाज की उपस्थित में कई बिंन्दुओं पर विस्तार से चर्चा का गई.
चंद्रवंशी समाज की बैठक
इस बैठक में लोगों ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए. इससे साथ ही समाज के लोगों को एकजुट होकर सभी कार्यों में भाग लेना और राजनीति में अपनी भागीदारी को महत्व पर देना चाहिए. इस दौरान आपस में निर्णय लेकर अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चंद्रवंशी समाज एकजुट होकर राजद सीट के प्रत्याशी पुर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण के पक्ष वोट देने का फैसला किया.
चंद्रवंशी समाज को ठगा
इस बैठक में पवन चंद्रवंशी ने सभी से एक स्वर में कहा कि आज तक नीतीश सरकार चंद्रवंशी समाज को ठगने का काम किया है. इससे सभी चंद्रवंशी समाज मिलकर आब इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से उदय नारायण हर हाल अपना वोट करना है. उन्होंने कहा कि जो लोग मान सम्मान देंगे वैसे ही उम्मीदवार को समर्थन करेंगे.