ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने लॉटरी का झांसा देकर युवक के खाते से उड़ाए 1.32 लाख रुपये

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:02 PM IST

साइबर ठगों के खिलाफ आपकी सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है. आपकी सावधानी ठगों को ठेंगा दिखा सकती है. साइबर ठग आपको ठगने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं, इसलिए इंटरनेट के किसी भी तरह के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतना जरूरी है.

cyber fraud in gaya
cyber fraud in gaya

गया: बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां सुरौंधा गांव के एक युवक को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. साइबर गिरोह ने युवक को लॉटरी का झांसा देकर उसके अकॉउंट से 1 लाख 32 हजार रुपये उड़ा लिए.

लॉटरी का झांसा
बताया जा रहा है कि सुरौंधा गांव के राहुल कुमार के पास एक फोन आया. साइबर अपराधियों ने राहुल को 1 लाख 40 हजार रुपये की लॉटरी देने की बात कही. इसके लिए अपराधियों ने राहुल से उसका बैंक खाता और एटीएम कार्ड नंबर पूछा. इसके बाद पहली बार में खाते में कुछ रुपये डालकर राहुल के अकाउंट से 1 लाख 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.

cyber fraud in gaya
सावधानियां

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में पीड़ित ने बाराचट्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करावाई है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके बैंक खाते में 2 लाख 96 हजार रुपये थे. लॉटरी के नाम पर उनका बैंक और एटीएम डीटेल मांगकर उनसे ठगी कर ली गई. पुलिस मामले में धारा 370, 420 और 67 आईटी एक्ट के तहत छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़े: सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर

सबसे जरूरी हैं ये सावधानियां

  • साइबर ठग कभी दोस्ती, कभी भरोसे तो कभी ऑफर, डिस्काउंट, लॉटरी, नौकरी का झांसा देते हैं. लेकिन उनके हर पैतरे का मकसद होता है कि वो आपके बैंक खाते में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर लें. इसलिये जैसे ही कोई आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी आपसे मांगता है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.
  • बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें.
  • खासकर ओटीपी, सीवीवी, एटीएम पिन जैसी जानकारियां किसी को भी ना दें.
  • बैंक खाते, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर बैंक जाकर समस्या का समाधान करें.
  • अज्ञात QR कोड या अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें
  • कोई अज्ञात एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले जांच परखकर फैसला लें.
  • आधार और पैन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा ना करें.
    cyber fraud in gaya
    सतर्क रहें

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

  • साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
  • बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
  • @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.

गया: बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां सुरौंधा गांव के एक युवक को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. साइबर गिरोह ने युवक को लॉटरी का झांसा देकर उसके अकॉउंट से 1 लाख 32 हजार रुपये उड़ा लिए.

लॉटरी का झांसा
बताया जा रहा है कि सुरौंधा गांव के राहुल कुमार के पास एक फोन आया. साइबर अपराधियों ने राहुल को 1 लाख 40 हजार रुपये की लॉटरी देने की बात कही. इसके लिए अपराधियों ने राहुल से उसका बैंक खाता और एटीएम कार्ड नंबर पूछा. इसके बाद पहली बार में खाते में कुछ रुपये डालकर राहुल के अकाउंट से 1 लाख 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.

cyber fraud in gaya
सावधानियां

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में पीड़ित ने बाराचट्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करावाई है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके बैंक खाते में 2 लाख 96 हजार रुपये थे. लॉटरी के नाम पर उनका बैंक और एटीएम डीटेल मांगकर उनसे ठगी कर ली गई. पुलिस मामले में धारा 370, 420 और 67 आईटी एक्ट के तहत छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़े: सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर

सबसे जरूरी हैं ये सावधानियां

  • साइबर ठग कभी दोस्ती, कभी भरोसे तो कभी ऑफर, डिस्काउंट, लॉटरी, नौकरी का झांसा देते हैं. लेकिन उनके हर पैतरे का मकसद होता है कि वो आपके बैंक खाते में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर लें. इसलिये जैसे ही कोई आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी आपसे मांगता है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.
  • बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें.
  • खासकर ओटीपी, सीवीवी, एटीएम पिन जैसी जानकारियां किसी को भी ना दें.
  • बैंक खाते, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर बैंक जाकर समस्या का समाधान करें.
  • अज्ञात QR कोड या अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें
  • कोई अज्ञात एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले जांच परखकर फैसला लें.
  • आधार और पैन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा ना करें.
    cyber fraud in gaya
    सतर्क रहें

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

  • साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
  • बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
  • @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.