गया: बिहार के गया जिले में सड़क हादसे (Car accident in gaya) में एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. घटना आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड हमज़ापुर के पास का है. जहां शेेरघाटी उपकारा से शेेरघाटी बाजार की ओर जाने के क्रम में कार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आई महिला: जानकारी के अनुसार महिला मोरहर नदी पर बने पुल के पास से गुजरते हुए शेरघाटी उपकारा की ओर से शेरघाटी बाजार की और जा रही थी. तभी एक कार ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और पुलिस की इस घटना की सूचना दी गई.
शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त: सड़क हादसे की चपेट में आई महिला की पहचान नही की जा सकी है. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी नही मिली. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आमस थाने की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आमस पुलिस के आने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
"मृत महिला की पहचान नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पहचान नहीं होने की स्थिति में शव को 72 घंटे तक मेडिकल के शीतगृह में रखा जाएगा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है'.- अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस
ये भी पढ़ें- सड़क पार कर रही युवती को कार ने मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद