गया: देश में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं, बोधगया बीटीएमसी में बौद्ध भिक्षुओं ने गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने झंडा रोहड़ कर लड्डू बांटे. कार्यक्रम में कई बौद्ध भिक्षु, प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
झंडारोहण कर बांटे लड्डू
महाबोधी मंदिर के कई बौद्ध भिक्षुओं ने बोधगया बीटीएमसी में गणतंत्र दिवस मनाया. यहां प्रशासनिक अधिकारियों और बौद्ध भिक्षुओं ने झंडा रोहड़ किया. उसके बाद लड्डू भी बांटे. इस कार्यक्रम में महाबोधि मंदिर के बौद्ध भिक्षु, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए.
ये रहे मौजूद
इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं के अलावा बोधगया एसडीओ, बीडीओ, यातायात अधिकारी के साथ ही शहर के कई गणमान्य और बुद्धिजीवि मौजूद रहे.