ETV Bharat / state

ज्ञान की धरती गया ठंड से ठिठुरी, बौद्ध अनुयायियों ने गरीबों के बीच बांटे कंबल - Blanket & Mask Delivery

गया में ठंडी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस बीच बौद्ध अनुयायियों ने समाजसेवी के साथ मिलकर दो दलित गांव रामवृक्ष नगर और सोन नगर में गरीबों के लिए कंबल और मास्क बांटे गए.

Gaya
बांटे कंबल
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:36 AM IST

गया: इन दिनों गया में न्यूतम तापमान औसतन 3 से 4 डिग्री तक रहता है. शाम ढलते ही ठंड लोगों को घर में रहने को मजबूर कर देती है. गया में बढ़ते ठंड के असर को देखते हुए बौद्ध अनुयायियों ने समाजसेवी के साथ मिलकर दो दलित गांव रामवृक्ष नगर और सोन नगर में कंबल और मास्क वितरण किया.

Gaya
गरीब लोगों के बीच बांटे कंबल

भगवान बुद्ध का संदेश
भगवान बुद्ध का संदेश था- खुद दुख में रहो, लेकिन अगले को दुःख मत रहने दो, भगवान बुद्ध का इस संदेश को अमेरिकन बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस चरितार्थ कर रही है. लॉकडाउन के दरम्यान विदेशी पर्यटकों के नहीं आने से बोधगया में सामाजिक संस्था की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

गया में होती है अधिक ठंडी
ऐसे में सिद्धार्था कैम्पसन ट्रस्ट से जुड़े अमेरिकन बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस और विवेक कल्याण इस ठंड में गरीबों को कंबल और मास्क का वितरण कर रहे है. सिद्धार्था कैम्पसन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण बताते हैं कि गया में बहुत ठंड पड़ता है. हमलोग कई सालों से इस ठंड के मौसम में कंबल वितरण करते हैं.

Gaya
कंबल वितरण

300 कंबल का वितरण
इस साल देश और विदेशों में लॉकडाउन लगने के वजह से ट्रस्ट को आर्थिक दिक्कत हुई है फिर भी सिस्टर ब्लू लोटस के प्रयास से हमलोग लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. सिस्टर ने अपने सभी परिचित और डोनर से एक कंबल दान में मांगी है , जितने लोगों ने कंबल दिया सभी के परिवार का नाम लिखकर गरीबों के बीच वितरण किया जा रहा है. हमलोग इस ठंड में 300 कंबल वितरण कर चुके है.

Gaya
कंबल वितरण के दौरान उमड़ी भीड़

इन दोनों गांव में 100 कंबल और मास्क वितरण किया गया है. गया के खिजरसराय प्रखंड के रामवृक्ष नगर और सोन नगर में बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस और बौद्ध भंते ने भगवान बुद्ध के राहों पर चल कर गरीबों के बीच में कंबल वितरण किया

गया: इन दिनों गया में न्यूतम तापमान औसतन 3 से 4 डिग्री तक रहता है. शाम ढलते ही ठंड लोगों को घर में रहने को मजबूर कर देती है. गया में बढ़ते ठंड के असर को देखते हुए बौद्ध अनुयायियों ने समाजसेवी के साथ मिलकर दो दलित गांव रामवृक्ष नगर और सोन नगर में कंबल और मास्क वितरण किया.

Gaya
गरीब लोगों के बीच बांटे कंबल

भगवान बुद्ध का संदेश
भगवान बुद्ध का संदेश था- खुद दुख में रहो, लेकिन अगले को दुःख मत रहने दो, भगवान बुद्ध का इस संदेश को अमेरिकन बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस चरितार्थ कर रही है. लॉकडाउन के दरम्यान विदेशी पर्यटकों के नहीं आने से बोधगया में सामाजिक संस्था की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

गया में होती है अधिक ठंडी
ऐसे में सिद्धार्था कैम्पसन ट्रस्ट से जुड़े अमेरिकन बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस और विवेक कल्याण इस ठंड में गरीबों को कंबल और मास्क का वितरण कर रहे है. सिद्धार्था कैम्पसन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण बताते हैं कि गया में बहुत ठंड पड़ता है. हमलोग कई सालों से इस ठंड के मौसम में कंबल वितरण करते हैं.

Gaya
कंबल वितरण

300 कंबल का वितरण
इस साल देश और विदेशों में लॉकडाउन लगने के वजह से ट्रस्ट को आर्थिक दिक्कत हुई है फिर भी सिस्टर ब्लू लोटस के प्रयास से हमलोग लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. सिस्टर ने अपने सभी परिचित और डोनर से एक कंबल दान में मांगी है , जितने लोगों ने कंबल दिया सभी के परिवार का नाम लिखकर गरीबों के बीच वितरण किया जा रहा है. हमलोग इस ठंड में 300 कंबल वितरण कर चुके है.

Gaya
कंबल वितरण के दौरान उमड़ी भीड़

इन दोनों गांव में 100 कंबल और मास्क वितरण किया गया है. गया के खिजरसराय प्रखंड के रामवृक्ष नगर और सोन नगर में बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस और बौद्ध भंते ने भगवान बुद्ध के राहों पर चल कर गरीबों के बीच में कंबल वितरण किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.