गया: इन दिनों गया में न्यूतम तापमान औसतन 3 से 4 डिग्री तक रहता है. शाम ढलते ही ठंड लोगों को घर में रहने को मजबूर कर देती है. गया में बढ़ते ठंड के असर को देखते हुए बौद्ध अनुयायियों ने समाजसेवी के साथ मिलकर दो दलित गांव रामवृक्ष नगर और सोन नगर में कंबल और मास्क वितरण किया.
![Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-02-cold-web-blanket-disitrubtion-visual-7204414_22122020233139_2212f_03979_572.jpg)
भगवान बुद्ध का संदेश
भगवान बुद्ध का संदेश था- खुद दुख में रहो, लेकिन अगले को दुःख मत रहने दो, भगवान बुद्ध का इस संदेश को अमेरिकन बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस चरितार्थ कर रही है. लॉकडाउन के दरम्यान विदेशी पर्यटकों के नहीं आने से बोधगया में सामाजिक संस्था की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.
गया में होती है अधिक ठंडी
ऐसे में सिद्धार्था कैम्पसन ट्रस्ट से जुड़े अमेरिकन बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस और विवेक कल्याण इस ठंड में गरीबों को कंबल और मास्क का वितरण कर रहे है. सिद्धार्था कैम्पसन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण बताते हैं कि गया में बहुत ठंड पड़ता है. हमलोग कई सालों से इस ठंड के मौसम में कंबल वितरण करते हैं.
![Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-02-cold-web-blanket-disitrubtion-visual-7204414_22122020233139_2212f_03979_839.jpg)
300 कंबल का वितरण
इस साल देश और विदेशों में लॉकडाउन लगने के वजह से ट्रस्ट को आर्थिक दिक्कत हुई है फिर भी सिस्टर ब्लू लोटस के प्रयास से हमलोग लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. सिस्टर ने अपने सभी परिचित और डोनर से एक कंबल दान में मांगी है , जितने लोगों ने कंबल दिया सभी के परिवार का नाम लिखकर गरीबों के बीच वितरण किया जा रहा है. हमलोग इस ठंड में 300 कंबल वितरण कर चुके है.
![Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-02-cold-web-blanket-disitrubtion-visual-7204414_22122020233134_2212f_03979_112.jpg)
इन दोनों गांव में 100 कंबल और मास्क वितरण किया गया है. गया के खिजरसराय प्रखंड के रामवृक्ष नगर और सोन नगर में बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस और बौद्ध भंते ने भगवान बुद्ध के राहों पर चल कर गरीबों के बीच में कंबल वितरण किया