ETV Bharat / state

नक्सल इलाकों में जहां तक नहीं पहुंची सरकार वहां लगेगा BSNL का 4G टावर - etv bharat news

गया में नक्सलियों के क्षेत्र में बीएसएनएल 4G टावर लगाने की तैयारी में सरकार जुटी है. कहा जा रहा है कि जहां कोई भी नेटवर्क नहीं पहुंचा वहां अब बीएसएनएल पहुंचेगी. गया में 12 समेत मगध के चिह्नित 24 नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएनएल की 4G मोबाइल टावर लगाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीएसएनएल
गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीएसएनएल
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:53 AM IST

गया: बिहार के गया में बीएसएनएल नये 4G टावर के साथ पांव पसारने के लिए तैयार (Bsnl 4G Tower In Gaya) है. जिले समेत पूरे मगध इलाके में करीब 400 नये टावर लगाने की योजना है. बताया जाता है कि सरकार ने नक्सलियों की गतिविधियों को समाप्त कर वहां पर विकास करने की तैयारी में जुटी है. जिलाधिकारी ने इसके लिए बीएसएनएल को 200 वर्ग मीटर देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- BSNL को इनमारसैट की ग्लोबल एक्सप्रेस सैटेलाइट संचार सेवाओं के परिचालन का लाइसेंस मिला

नक्सल इलाकों में लगेगा BSNL टावर, देखें रिपोर्ट

बीएसएनएल लगायेगी 4G टावर: गया जिले के सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्रों में बीएसएनएल खुद अपनी 4G टावर लगाने की तैयारी में जुटी है. बताया जाता है कि इसके लिए बीएसएनएल अधिकारियों ने उन सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर जमीन सर्वे कर लिया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा दिये गये इएसओ फंड के तहत 4G टावर को लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग BSNL में कर रहे हैं पोर्ट, हर दिन बढ़ रही है संख्या

डीएम ने दिया है जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा: इस मामले पर जानकारी देते हुए बीएसएनएल अधिकारी ने कहा कि हमलोगों ने जमीन का सर्वे कर लिया है. जैसे ही राज्य सरकार के द्वारा जमीन मुहैया कराई जाएगी, वैसे ही हमलोग टावर लगाने में जुट जाएंगे. आगे कहा कि पूरे गया प्रमंडल में हमलोग चाहते है कि बीएसएनएल का करीब 400 4G टावर लगाया जाए. वैसे गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम (Gaya Dm Dr Tyagrajan Sm) ने टावर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है.

' गया में BSNL का नया 4G टावर लगाने के लिए विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. राज्य सरकार के द्वारा जितना जल्दी जमीन उपलब्ध कराया जाएगा उतने ही तेजी से हमलोग उन सूदूरवर्ती इलाके में टावर लगाने की शुरुआत करेंगे. हमलोगों की टीम ने जमीन का सर्वे कर लिया है. भारत सरकार के स्कीम इएसओ फंड के द्वारा इसका शुरुआत किया जाएगा'- अधिकारी, भारत संचार निगम लिमिटेड

गया: बिहार के गया में बीएसएनएल नये 4G टावर के साथ पांव पसारने के लिए तैयार (Bsnl 4G Tower In Gaya) है. जिले समेत पूरे मगध इलाके में करीब 400 नये टावर लगाने की योजना है. बताया जाता है कि सरकार ने नक्सलियों की गतिविधियों को समाप्त कर वहां पर विकास करने की तैयारी में जुटी है. जिलाधिकारी ने इसके लिए बीएसएनएल को 200 वर्ग मीटर देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- BSNL को इनमारसैट की ग्लोबल एक्सप्रेस सैटेलाइट संचार सेवाओं के परिचालन का लाइसेंस मिला

नक्सल इलाकों में लगेगा BSNL टावर, देखें रिपोर्ट

बीएसएनएल लगायेगी 4G टावर: गया जिले के सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्रों में बीएसएनएल खुद अपनी 4G टावर लगाने की तैयारी में जुटी है. बताया जाता है कि इसके लिए बीएसएनएल अधिकारियों ने उन सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर जमीन सर्वे कर लिया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा दिये गये इएसओ फंड के तहत 4G टावर को लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग BSNL में कर रहे हैं पोर्ट, हर दिन बढ़ रही है संख्या

डीएम ने दिया है जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा: इस मामले पर जानकारी देते हुए बीएसएनएल अधिकारी ने कहा कि हमलोगों ने जमीन का सर्वे कर लिया है. जैसे ही राज्य सरकार के द्वारा जमीन मुहैया कराई जाएगी, वैसे ही हमलोग टावर लगाने में जुट जाएंगे. आगे कहा कि पूरे गया प्रमंडल में हमलोग चाहते है कि बीएसएनएल का करीब 400 4G टावर लगाया जाए. वैसे गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम (Gaya Dm Dr Tyagrajan Sm) ने टावर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है.

' गया में BSNL का नया 4G टावर लगाने के लिए विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. राज्य सरकार के द्वारा जितना जल्दी जमीन उपलब्ध कराया जाएगा उतने ही तेजी से हमलोग उन सूदूरवर्ती इलाके में टावर लगाने की शुरुआत करेंगे. हमलोगों की टीम ने जमीन का सर्वे कर लिया है. भारत सरकार के स्कीम इएसओ फंड के द्वारा इसका शुरुआत किया जाएगा'- अधिकारी, भारत संचार निगम लिमिटेड

Last Updated : Sep 17, 2022, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.