गया: बोधगया में विश्व प्रसिद्ध महाबोधी मन्दिर के बोधिवृक्ष की रुटीन जांच चल रही है. वृक्ष की सेहत की जांच के लिये देहरादून से डॉक्टर और वैज्ञानिक आए हुऐ हैं, ताकि बोधिवृक्ष में कोई रोग उत्पन ना हो.
भार कम करने के लिए काटी गई टहनियां
वृक्ष जांच कर रहे डॉ अमित पाण्डेय व वैज्ञानिक रतन वर्णवाल ने बताया कि पेड़ बिल्कुल स्वस्थ है. पेड़ में किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है. पेड़ का भार कम करने के लिऐ छोटी छोटी टहनियां व शाखाओं को निकाला गया है और काटे गये टहनियों की जगह पर चौबटिया पेस्ट लगाया गया है. उसके बाद वृक्ष को स्वस्थ्य रखने के लिए पोषक दवाओं का छिड़काव किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्ष पर कई जगह दवाओं का लेप भी किया गया है. बोधिवृक्ष की जड़ों तक पोषक तत्वों को पहुंचाने के लिए आसपास की मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी में भी पोषक तत्व व कंपोस्ट डाला गया है.
सुरक्षित रखी जाएंगी टहनियां
वहीं, बीटीएमसी सचिव एन दोरजी ने बताया कि कटी हुई शाखाएं बिल्कुल सुरक्षित है. कटी हुई टहनियों अच्छे तरीके से सुरक्षित रखी जाएगी. पेड़ के नीचे खाली जगहों पर छोटी-छोटी क्यारियां बनाकर पौधे लगाये जाएंगे ताकि बोधिवृक्ष बिल्कुल स्वस्थ रहे. आपको बता दें कि महाबोधी मन्दिर में लगे बोधिवृक्ष की पूजा अर्चना करने लाखों श्रद्धालु आते हैं.