ETV Bharat / state

गया: BJP जिला कार्यसमिति की बैठक धर्म सभा भवन में आयोजित, श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा - श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा की तैयारी

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और सैद्धांतिक सहित कई बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए बीजेपी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

bjp working committee meeting in gaya
bjp working committee meeting in gaya
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:06 PM IST

गया: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की एक बैठक शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा के नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित प्रदेश और जिलास्तर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

bjp working committee meeting in gaya
बैठकमें कार्यकर्ताओं को दिए गए कई दिशा-निर्देश

"बिहार के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है. इसके माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि हमारी पार्टी सिर्फ चुनावी काल में ही सक्रिय नहीं रहती, बल्कि पूरे साल सक्रिय रहती है. कोरोना काल जैसी गंभीर महामारी के समय में जब अन्य विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता घरों में दुबके हुए थे, तब हमारी पार्टी व्यापक रूप से कार्य कर रही थी. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच सैनिटाइजर और मास्क बांट रहे थे. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे. हालांकि आज की बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और सैद्धान्तिक जैसे विषयों पर चर्चा की गई."-प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा

पेश है रिपोर्ट

राम मंदिर निर्माण सबसे बड़ा मुद्दा- प्रेम कुमार
इस बैठक में शामिल पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ. कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ा मुद्दा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम मंदिर निर्माण को लेकर है. इसे लेकर भाजपा की ओर से पूरे देश में व्यापक कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर के निर्माण में जन सहयोग जरूरी है. इसके लिए सहयोग के रूप में 10 रुपये की राशि ली जाएगी. जिसके लिए हमारे कार्यकर्ता गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक लोगों के बीच जाएंगे.

गया: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की एक बैठक शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा के नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित प्रदेश और जिलास्तर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

bjp working committee meeting in gaya
बैठकमें कार्यकर्ताओं को दिए गए कई दिशा-निर्देश

"बिहार के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है. इसके माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि हमारी पार्टी सिर्फ चुनावी काल में ही सक्रिय नहीं रहती, बल्कि पूरे साल सक्रिय रहती है. कोरोना काल जैसी गंभीर महामारी के समय में जब अन्य विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता घरों में दुबके हुए थे, तब हमारी पार्टी व्यापक रूप से कार्य कर रही थी. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच सैनिटाइजर और मास्क बांट रहे थे. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे. हालांकि आज की बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और सैद्धान्तिक जैसे विषयों पर चर्चा की गई."-प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा

पेश है रिपोर्ट

राम मंदिर निर्माण सबसे बड़ा मुद्दा- प्रेम कुमार
इस बैठक में शामिल पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ. कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ा मुद्दा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम मंदिर निर्माण को लेकर है. इसे लेकर भाजपा की ओर से पूरे देश में व्यापक कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर के निर्माण में जन सहयोग जरूरी है. इसके लिए सहयोग के रूप में 10 रुपये की राशि ली जाएगी. जिसके लिए हमारे कार्यकर्ता गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक लोगों के बीच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.