पटना : स्नातक विधानसभा परिषद क्षेत्र गया से महागठबंधन अपनी दोनों सीटों को हार गया. बीजेपी ने दोनों सीटों पर बाजी मारी है. स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया से जीते भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह, महागठबंधन के पुनीत कुमार सिंह हार गए. बिहार में स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया से भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह को शिकस्त दी. भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह को 483 वोटों से जीत मिली है.
ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2023: नवनिर्वाचित BJP MLC जीवन कुमार पहुंचे मंदिर,बोले- शिक्षकों की पीड़ा करेंगे दूर
दोनों सीटों पर हारे महागठबंधन के प्रत्याशी: बुधवार की देर रात को आए रिजल्ट में शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र गया से भाजपा के प्रत्याशी जीवन कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने सामने के रहे प्रत्याशी महागठबंधन के संजीव श्याम सिंह को करारी शिकस्त दी थी. वहीं गुरुवार को आए परिणाम के अनुसार स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया के भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने जीत हासिल कर ली है. इन्होंने अपने करीबी प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह को हराया. पुनीत कुमार सिंह की हार को महागठबंधन खेमा इसे निराशाजनक तौर पर देख रहा है. क्योंकि यहां की पूरी संभावना बन रही थी, कि महागठबंधन प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह जीतेंगे.
जगदानंद सिंह के बेटे चुनाव हारे: गौरतलब हो कि पुनीत कुमार सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. इस तरह भाजपा ने शिक्षक और स्नातक दोनों ही सीटों पर बाजी मार ली है. वहीं, महागठबंधन के उम्मीदवार दोनों सीटों को गंवा बैठे. इस चुनाव के बाद भाजपा खेमे में खुशी तो महागठबंधन खेमे में मायूसी छाई हुई है.
वोटरों और समर्थकों को दी बधाई: वहीं, जीत दर्ज करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने वोटरों और समर्थकों को बधाई दी है. वहीं, बताया कि जो काम छूट गए हैं, वह पूरे किए जाएंगे. कांटे की टक्कर होने के बाबत कहा कि राजनीति में ऐसी टक्कर होती रहती है.