ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर जीतेगी भाजपा- संजय जयसवाल - बंगाल चुनाव पर भाजपा का बयान

बोधगया स्थित एक निजी होटल में भाजपा का प्रमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि इस बार बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी.

Sanjay jaiswal in Gaya
Sanjay jaiswal in Gaya
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:13 PM IST

गया: जिले के बोधगया स्थित एक निजी होटल में भाजपा का प्रमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल शामिल हुए. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में सिर्फ चार दल हैं. एनडीए भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी दल का ही गठबंधन है. वहीं चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बहुत अच्छे तरीके से चल रही है. किसी भी दल में असंतोष नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अवरोध नहीं है. एक सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. वहीं संजय जायसवाल ने बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां भाजपा इस बार भारी बहुमत से विजयी होगी.

देखें रिपोर्ट

बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार
'बंगाल में भाजपा की 200 से अधिक सीटों पर जीत होगी. बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. जिस कदर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है, उससे जनता में काफी रोष है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में जिस कदर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बवाल और हमला किया है, उसे बंगाल की जनता कभी पसंद नहीं करती है. भाजपा पूरी ताकत के साथ बंगाल मे चुनाव लड़ेगी.'- संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

ये भी पढ़ें:- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD

सत्ता का दुरुपयोग कर रही ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होने कहा कि बंगाल में भाजपा की रैली और कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है. कार्यक्रम करने की अनुमति नही दी जा रही है.

गया: जिले के बोधगया स्थित एक निजी होटल में भाजपा का प्रमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल शामिल हुए. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में सिर्फ चार दल हैं. एनडीए भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी दल का ही गठबंधन है. वहीं चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बहुत अच्छे तरीके से चल रही है. किसी भी दल में असंतोष नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अवरोध नहीं है. एक सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. वहीं संजय जायसवाल ने बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां भाजपा इस बार भारी बहुमत से विजयी होगी.

देखें रिपोर्ट

बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार
'बंगाल में भाजपा की 200 से अधिक सीटों पर जीत होगी. बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. जिस कदर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है, उससे जनता में काफी रोष है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में जिस कदर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बवाल और हमला किया है, उसे बंगाल की जनता कभी पसंद नहीं करती है. भाजपा पूरी ताकत के साथ बंगाल मे चुनाव लड़ेगी.'- संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

ये भी पढ़ें:- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD

सत्ता का दुरुपयोग कर रही ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होने कहा कि बंगाल में भाजपा की रैली और कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है. कार्यक्रम करने की अनुमति नही दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.