गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार से बीजेपी चुनावी शंखनाद रैली का आयोजन कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा
कोरोना काल में पूरे देश में पहला चुनाव बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन और स्क्रूटनी होने के बाद अब चुनावी सभा तैयारी की जा रही है. प्रथम चरण के चुनावी सभा में सबसे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया के गांधी मैदान में जनसमूह को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर बीजेपी जिला इकाई ने गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया.
शंखनाद रैली में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
बीजेपी जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने बताया कि रविवार को जेपी नड्डा की रैली गया के गांधी मैदान में एक बजे होगी. इस रैली में पांच हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. सभागार में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जाएगा.
गौरतलब है कि बीजेपी पार्टी से गया नगर विधानसभा क्षेत्र से कृषि मंत्री प्रेम कुमार आठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बोधगया से पूर्व सांसद हरि मांझी दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह वजीरगंज विधानसभा और गुरुआ विधानसभा वर्तमान विधायक दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं.