ETV Bharat / state

गया: रीजेंसी होटल में देह व्यापार के मामले ने पकड़ा तूल, देशभर के NGO की जांच की मांग

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:26 PM IST

यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गया के मानपुर और मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में कितने बड़े पैमाने पर देह व्यापार और घिनौना कुकर्म किया जा रहा था. खासकर बोधगया मामले की तुरंत जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह

गयाः बोधगया रीजेंसी होटल मामले पर बीजेपी एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यहां एनजीओ के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से देश में चल रहे सभी एनजीओ की राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की है.

पत्र लिख की जांच की मांग
कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि वह खुद कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख जांच की मांग कर चुके हैं. इस मामले पर भी पत्र लिख मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गया के मानपुर और मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में कितने बड़े पैमाने पर देह व्यापार और घिनौना कुकर्म किया जा रहा था. खासकर बोधगया मामले की तुरंत जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की रात को बोधगया के रीजेंसी होटल में डांस करवाने के नाम पर चार लड़कियां लायी गयीं थीं. इसमें एक लड़की उड़ीसा की है. वहीं 3 लड़कियां रांची की रहने वाली हैं. होटल में डांस कार्यक्रम खत्म होने के बाद जबरन उनके साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया गया था. लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद पीड़ित लड़कियों ने बोधगया थाना की पुलिस को रविवार की देर रात सूचना देकर घटना की जानकारी दी थी.

बोधगया थाना में दर्ज हुआ है केस
मामले में बोधगया के रहने वाले एक चाइल्ड लाइन नामक संस्था के संचालक दीपक कुमार, बोधगया नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के पार्षद विक्की कुमार, रिजेंसी होटल के संचालक सुरेश साव, स्थानीय सफेदपोश का करीबी रिश्तेदार मुरारी सिंह चंद्रवंशी और मनीष कुमार को विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित बनाया गया है. बोधगया थाना कांड संख्या 434/19 के तहत धारा 341, 342, 323, 354 बी, 384, 427, 504, 506, 120बी, 376 का मामला दर्ज कराया गया है.


गयाः बोधगया रीजेंसी होटल मामले पर बीजेपी एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यहां एनजीओ के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से देश में चल रहे सभी एनजीओ की राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की है.

पत्र लिख की जांच की मांग
कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि वह खुद कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख जांच की मांग कर चुके हैं. इस मामले पर भी पत्र लिख मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गया के मानपुर और मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में कितने बड़े पैमाने पर देह व्यापार और घिनौना कुकर्म किया जा रहा था. खासकर बोधगया मामले की तुरंत जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की रात को बोधगया के रीजेंसी होटल में डांस करवाने के नाम पर चार लड़कियां लायी गयीं थीं. इसमें एक लड़की उड़ीसा की है. वहीं 3 लड़कियां रांची की रहने वाली हैं. होटल में डांस कार्यक्रम खत्म होने के बाद जबरन उनके साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया गया था. लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद पीड़ित लड़कियों ने बोधगया थाना की पुलिस को रविवार की देर रात सूचना देकर घटना की जानकारी दी थी.

बोधगया थाना में दर्ज हुआ है केस
मामले में बोधगया के रहने वाले एक चाइल्ड लाइन नामक संस्था के संचालक दीपक कुमार, बोधगया नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के पार्षद विक्की कुमार, रिजेंसी होटल के संचालक सुरेश साव, स्थानीय सफेदपोश का करीबी रिश्तेदार मुरारी सिंह चंद्रवंशी और मनीष कुमार को विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित बनाया गया है. बोधगया थाना कांड संख्या 434/19 के तहत धारा 341, 342, 323, 354 बी, 384, 427, 504, 506, 120बी, 376 का मामला दर्ज कराया गया है.


Intro:Body:भाजपा एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबु ने कहा कि बोधगया में एनजिओ के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है
एनजिओ का खेल पूरे देश मे विदेशी ताकतों के हाथों जो खेला जा रहा है
और लोगो को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है
सरकार से हमारी।मांग हैं कि जितने भी एनजिओ देश मे संचालित है उन्हें राज्य सरकार व जिला प्रशासन से जांच कराई जाय
कौन एनजीओ विकाश व कुकर्म कर रहे हैं देश के विकाश व गरीवों को उथान के लिए एनजीओ संचालित किया जाता है न कि देह व्यापार व निजी फायदा के लिए के लिए
अधिकत्तर एनजीओ पैसा कमाने व।घिनौना कुकर्म करने के लिये संचालित किया जाता है
कुछ ही दिन पहले की बात है गया के मानपुर व बालिका ग्रह काण्ड मुझपरपुर में कितना बड़े पैमाने पर देह व्यापार व घिनौना कुकर्म किया जा रहा था
मैं जिला प्रशासन को जांच के लिए पहले भी पत्र लिख चुका हूं और आज भी मैं सारे एनजीओ के जांच करने के लिए पत्र लिखा हु
जितने भी एनजीओ देह व्यापार व गलत तरिके से संचालित है उसे जांच कर जिला प्रशासन सख्त कारबाई करे
खाश कर बोधगया के सभी एनजीओ को जल्द जांच किया जाय
आपको ज्ञात हो कि रविवार को रात्री में बोधगया के होटल रिजेंसी में डांस करबाने के नाम पर चार लड़कियो को लाया गया था डान्स कार्यकर्म खत्म होने पर जबरन लड़कियो के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया गया
लड़कियो ने इसका विरोध किया तो मारपीट करना सुरु कर दिया इसके बाद पीड़ित लड़कियो ने इसकी जानकारी बोधगया के पुलिस को दिया पुलिस के तत्परता से चार लड़कियो को बरामद किया गया था
बरामद लडकीयो ब्यान के आधार पर आठ लोगो को अभयुक्त बनाया गया जिसमें एक बोधगया चाईल्ड लाइन संचालक दीपक कुमार व वार्ड पार्षद 15 विक्की कुमार होटल संचालन सुरेश साव व स्थानिय नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी का नाम सामने आया है
यह मामला बोधगया की सर्मसार कर दिया हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.