गया: एनडीए को मिल रहे लगातार वोटों से पार्टी में खुशी का माहौल बना हुआ है. एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत से जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजियां की.
एक-दूसरे को दी बधाई
गया के जीबी रोड स्थित भाजपा कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. अबीर-गुलाल लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर गाना बजाकर नाचना शुरू कर दिया. पुरुष के साथ-साथ महिला कार्यकर्ताएं भी सड़कों पर नाचती नजर आई.
जनता का पीएम पर विश्वास
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा था, उसे जनता ने सच साबित कर दिया. पीएम मोदी को वोट देकर जनता ने उनपर विश्वास जताया है. उन्हेंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत पूरे भारतवर्ष के लिए बड़े ही गर्व की बात है. जिस तरह से एनडीए को पूरे देश में प्रचंड बहुमत मिल रहा है, उससे यह साबित हो रहा है कि अब विपक्ष नाम का कोई चीज नहीं है.