गया: बिहार राज विद्यालय रसोईया संघ गया शाखा ने राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत मंगलवार को जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया है. बता दें कि संघ के कार्यकर्ता एक्टू कार्यालय से निकलकर कचहरी कंपाउंड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे, जहां कार्यलय के मुख्य गेट पर संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.
अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर रसोईया संघ ने किया प्रदर्शन
वहीं, इस दौरान बिहार राज्य रसोईया संघ की जिला सचिव रीता बरनवाल ने कहा की क्वारेंटाइन केंद्रों पर भोजन बनाने का भुगतान अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार दस हजार लॉकडाउन का भुगतान किया जाए, रसोइया कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, रसोइयों को परिचय पत्र निर्गत किया जाए, मानदेय में सरकार ने मात्र डेढ़ सौ रुपया की वृद्धि की है जो बिल्कुल ही नाकाफी है, मातृत्व अवकाश, विशेष अवकाश, एएसआई, पीएफ, बीमा आदि मांगों की पूर्ति के लिए आज प्रदर्शन किया गया है.
कई बार हो चुकें है आंदोलन
गौरतलब हो कि जिले के अधिकांश क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन बनाने वाली रसोइया को अभी तक भुगतान नही किया गया है, जिसको लेकर कई बार प्रखंड स्तर पर आंदोलन भी हो चुके है.