गया: जिले के बाराचट्टी में NH-2 पर मंगलवार शाम ट्रक और टेलर में जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आईं हैं. खबर के अनुसार बाराचट्टी से होकर गुजरने वाली बिहार-झारखंड नेशनल हाईवे पर कल देर शाम को ये हादसा हुआ. हादसा ट्रेलर और ट्रक में आमने-सामने से टक्कर होने के चलते हुआ. बाराचट्टी थानांतर्गत हुदाग के समीप के एनएच पर ये हादसा हुआ, जिसके बाद एनएच पर घंटों तक जाम लगा रहा.
जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर
दरअसल, बाराचट्टी से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक ट्रक और एक टेलर आमने सामने आ गए. दोनों गाड़ियों में हुई इस भिड़ंत में ट्रक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. एनएच पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर घंटो तक गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिली. इस जाम की वजह से आमलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी में ही फंसा रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला ओर अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़े: बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मार गिराए गए 4 नक्सली
गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु बाराचट्टी भेजा गया है. वहीं, ट्रेलर चालक सुरक्षित था. बता दें कि एनएच 2 पर लगभग दो महीनों से एक्सटेंशन का का काम चल रहा है. ऐसे में एक तरफ से ही रोड पर आवागमन हो रहा है. इस नेशनल हाईवे को बड़ा कर सिक्स लेन का बनाया जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह सड़क पर डायवर्जन बनाए गए हैं, जिनके कारण किसी भी अप्रिय घटना के घटने की संभावना बढ़ गई है.