गया: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गया पहुंचे. जहां शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान, उप मेयर अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह, जिला महासचिव संजय सिंह सहित पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने में लगी हुई है. उनके आंदोलन पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. किसान आंदोलन पर बैठे हैं और वहां हिंसा फैला कर सरकार किसानों को बदनाम करने में लगी हुई है. तरह-तरह की हिंसात्मक घटनाएं की रही हैं. 26 जनवरी को लाल किला पर असामाजिक तत्वों के द्वारा झंडा फहराया गया. लाल किला प्रधानमंत्री के संरक्षण में रहता है. जहां 15 अगस्त को वे झंडा फहराते हैं. ऐसे में आखिर किस तरह से वहां भारतीय झंडा को हटाकर दूसरा झंडा फहराया गया? आखिर झंडा फहराने वाले को ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? ऐसे लोगों को पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है? इस तरह से देखा जाए तो सरकार चाहती है कि किसी तरह से किसानों के आंदोलन को खत्म कर दिया जाए"- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
भक्त चरण दास ने कहा कि आज बिहार में भी किसानों की स्थिति बदतर है. किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने किसानों को 2500 रुपये एमएसपी देने का कार्य किया है. लेकिन बिहार में किसान औने-पौने दाम पर अपनी फसलों को बेच रही है. बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं और किसानों की स्थिति बदतर होती चली जा रही है.
ये भी पढ़ें: कैंसर का फर्स्ट स्टेज डिटेक्ट करने के लिए 14 जिलों में शुरू होगा स्क्रीनिंग प्रोग्राम: स्वास्थ्य मंत्री
"आज कांग्रेस प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेताओं का आगमन हुआ है. गया आने का मुख्य उद्देश्य चुनाव परिणामों की समीक्षा करना, कार्यकर्ताओं से मिलना और पार्टी को और किस तरह से मजबूत किया जाए ? इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा होनी है. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि और जिन जिलों में प्रभारी के द्वारा ज्यादा समय दिया गया. गया में उतना समय नहीं दिया गया. हमारा जिला काफी बड़ा है. उन्हें कार्यकर्ताओं से अलग से मिलकर बात करनी चाहिए थी, जो नहीं हो सकी"- डॉ. गगन कुमार मिश्र, जिला कांग्रेस महासचिव