गया: जिले के विष्णुपद मंदिर परिसर योजना के सौंदर्यीकरण का कार्य ठप हो गया है. साल 2018 के पितृपक्ष मेला से पहले विष्णुपद परिसर योजना के अंतर्गत कई जगहों का सौंदर्यीकरण करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगाया था, लेकिन ये कार्य पूरा नहीं हो सका. केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने काम करा रहे ठेकेदार को लापरवाही के कारण हटा दिया है. इसके बाद सीपीडब्ल्यूडी के जिम्मे यह कार्य है. लेकिन अब तक टेंडर ही पास नहीं हो सका है.
केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने नेशनल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 12 शहरों का चयन किया गया था, जिसमें गया भी शामिल है. यहां के विष्णुपद परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाना था. लेकिन इस पर ग्रहण लग गया है.
2018 में ही पूरा होना था काम
विष्णुपद मंदिर के पंडा ने बताया कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का काम 2018 में ही पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन 2019 के मई तक भी पूरा नहीं हुआ. लगभग एक सप्ताह से इसका काम भी बंद है. मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं. लेकिन इसके विकास में लापरवाही बरती जा रही है. हालांकि परिसर को छोड़कर अन्य जगह पर कार्य चल रहा है. सीता कुंड, सिगरा स्थान, पिता महेश्वर, वैतरणी तालाब में काम जारी है.