गया: जिले के थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में तैनात एक मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बैंक मैनेजर इमामगंज-रानीगंज रोड में स्थित डीएसपी स्कूल के पास किराये के मकान में रह रहा था, जहां सुबह पंखे पर फंदे के सहारे शव लटका हुआ पाया गया.
बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या
मृतक नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोगन गांव का रहने वाले था. आत्महत्या करने वाले का नाम विनय कुमार था जो कि रानीगंज के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थे. शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि शव पंखे से लटक रहा है. शव के पास से एक मोबाइल फोन और रस्सी बरामद हुई है. हालाकि घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही समझ में आ रहा है. फिलहाल अनुसंधान जारी है सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.