गयाः कोरोना महामारी का असर इस बार सभी त्यवहारों की तरह मोहर्रम और गणेश चतुर्थी पर भी देखागा. मरीज के लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मोहर्रम को लेकर निकलने वाले तजिया जुलूस पर रोक लगा दी गई है. साथ ही गणेश जुलूस के भी सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी है और प्रतिमा विसर्जन जुलूस की भी अनुमित नहीं नहीं दी गई है.
पर्व को लेकर डीएम के निर्देश
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर ताजिया, सिपर या अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. साथ ही शस्त्र प्रदर्शन और डीजे पर भी रोक रहेगा. वहीं, गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर या पंडालों में किसी प्रकार का कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा. लोग अपने-अपने घरों पर पूजा-अचर्ना करेंगे. किसी सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी गई है. प्रतिमा विसर्जन जुलूस भी नहीं निकलेगा.
बता दें कि 21 अगस्त से मोहर्रम का पर्व शुरू हो रहा. जो कि 30 अगस्त तक चलेगा. वहीं, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा. कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है.