ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर दशहरा मेले पर रोक, सिर्फ मंदिरों में होगी पूजा

गया में दुर्गा पूजा के समय मूर्ति स्थापित करने टेंट पंडाल और मेला लगाने पर रोक लगाई गई है. वहीं, सरकारी आदेश को न मामने पर पूजा समितियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

gaya
गया
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:48 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने में जुटा हुआ है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर दशहरा और दुर्गा पूजा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दशहरा पूजा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा और ना ही कहीं मेला का आयोजन किया जाएगा. सिर्फ चिहिन्त मंदिरों में ही प्रतिमा स्थापित किया जाएगा.

सावर्जनिक आयोजनों पर रोक
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच में दशहरा पूजा का आगमन हो रहा है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने दशहरा पूजा के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है. दशहरा पूजा समिति से जुड़े हजारों लोगों की का मानना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए पूजा का अनुमति देना चाहिए था. लेकिन जिला प्रशासन ने सख्त रूप से इसमें मनाही कर दी है.

gaya
राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

सिर्फ मंदिरो में होगी पूजा अर्चना
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार कोविड 19 को देखते हुए सावर्जनिक स्थानों पर आयोजन करने पर रोक लगाया है. इन दस दिनों में सिर्फ मंदिरो में पूजा अर्चना होगी और मंदिरों में छोटी प्रतिमा स्थापित होगी. मंदिर लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा और ना ही प्रसाद वितरण, भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिले के सभी लाइसेंसधारी पूजा समिति को सूचना चली गयी है. अगर कोई समिति या व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर पूजा, पंडाल, मेला या प्रदर्शनी का आयोजन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने में जुटा हुआ है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर दशहरा और दुर्गा पूजा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दशहरा पूजा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा और ना ही कहीं मेला का आयोजन किया जाएगा. सिर्फ चिहिन्त मंदिरों में ही प्रतिमा स्थापित किया जाएगा.

सावर्जनिक आयोजनों पर रोक
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच में दशहरा पूजा का आगमन हो रहा है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने दशहरा पूजा के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है. दशहरा पूजा समिति से जुड़े हजारों लोगों की का मानना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए पूजा का अनुमति देना चाहिए था. लेकिन जिला प्रशासन ने सख्त रूप से इसमें मनाही कर दी है.

gaya
राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

सिर्फ मंदिरो में होगी पूजा अर्चना
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार कोविड 19 को देखते हुए सावर्जनिक स्थानों पर आयोजन करने पर रोक लगाया है. इन दस दिनों में सिर्फ मंदिरो में पूजा अर्चना होगी और मंदिरों में छोटी प्रतिमा स्थापित होगी. मंदिर लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा और ना ही प्रसाद वितरण, भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिले के सभी लाइसेंसधारी पूजा समिति को सूचना चली गयी है. अगर कोई समिति या व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर पूजा, पंडाल, मेला या प्रदर्शनी का आयोजन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.