गया: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखंड के उजियार बहेरा विद्यालय में चुनाव का समापन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ/एफ 31 कंपनी ने सलवार गांव स्थित खेल मैदान में आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भी किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच मोहनपुर और कनौदा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
कनौदा की टीम ने जमाया कब्जा
इस मैच में मोहनपुर के खिलाड़ी ने टॉस जीतकर फिल्डींग का फैसला किया. कनौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 112 रन बनाया. वहीं इसके लक्ष्य का पिछा करने उतरी मोहनपुर की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 76 रन बनाया. इस प्रकार 36 रन से मोहनपुर की टीम हार गई और कनौदा की टीम टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया.
सिल्ड देकर किया सम्मानित
मैन ऑफ द मैच अमरेंद्र कुमार और सिरिज सौरभ कुमार को दिया गया. वहीं विजेता और उपविजेता को कंपनी के सहायक कमांडेंट मनोरंजन कुमार ने सिल्ड देकर सम्मानित किया. इस इस टूर्नामेंट में नगवां पंचायत के मुखिया गिरजा पासवान, रंजीत कुमार, सागर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही.