गया: जिले में एक मकान की रेलिंग पर ऑटो चालक का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसी फैल गई. घटना बोधगया थाना क्षेत्र के पचहट्टी मोड़ के पास की है. वहीं, मृतक की पहचान मो. रफीक के रुप में की गई है.
रेलिंग पर लटका मिला ऑटो चालक का शव
वहीं, मृतक के बड़े भाई मो.इसराइल ने बताया कि सुबह बाहर आए तो देखा कि मेरे भाई का शव रेलिंग पर लटका हुआ है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई को कुछ लोग दुकान को लेकर काफी दिनों से परेशान कर रहे थे. उसे टॉर्चर भी कर रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बोधगया थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों विषयों पर गम्भीरता से जांच कर रही है.