गया: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन का पालन करवाने में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. इस बीच तेतरिया गांव के लोगों ने अचानक फतेहपुर थाने की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
कई लोग हिरासत में
दरअसल, ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस तेतरिया गांव पहुंची थी. लेकिन महादलित लोगों ने उनपर पथराव कर दिया. इस हमले में पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए. पुलिस उस समय समझदारी से कम लेते हुए वहां से लौट गई. बाद में थानाध्यक्ष एसएसबी, सैफ और पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और कई दोषियों को हिरासत में लिया.
किसी के हताहत होने की खबर नहींं
जानकारी के अनुसार इस घटना में पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस की सूझबूझ से ये घटना ज्यादा नहीं बढ़ी. बाद में लोगों को किसी भी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया गया. साथ ही आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.