ETV Bharat / state

दबंगों के दरवाजे से महादलित की बारात गुजरी तो बारातियों को खदेड़ कर पीटा, नहीं हो सकी लड़की की शादी - गया में महादलित समुदाय पर हमला

गया में एक महादलित की बारात में आए बारातियों और सरातियों को इलाके के दबंगों (Mahadalit beaten up in Gaya) ने खदेड़-खदेड़कर पीटा. जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना दबंगों के दरवाजे से बारात को गुजारने और डीजे बजाने के लेकर हुई. जिसके बाद शादी भी रुक गई.

बारातियों को खदेड़ कर पीटा
बारातियों को खदेड़ कर पीटा
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:13 PM IST

गया: बिहार के गया में खिजरसराय थाना क्षेत्र (Khijrasarai police station) में कुछ दबंगों के कारण महादलित समुदाय की एक लड़की की शादी रुक गई. इलाके के दबंगों ने उनके दरवाजे पर डीजे बजाने और बारात गुजरने को लेकर बारातियों पर हमला (Attack On Mahadalit In Wedding Ceremony At Gaya) कर दिया. खदेड़-खदेड़कर ऐसा मारा कि लोग इधर से उधर भागने लगे. दबंगों के इस हमले में दर्जन भर बाराती घायल हो गए. वहीं, इस घटना के कारण बारात वापस लौट गई और शादी नहीं हो सकी. लड़की के पिता ने मामले को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शराब पीने और हथियार लहराने की सूचना देना पड़ा महंगा, चौकीदार को दबंगों ने पीटा

मारपीट में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले को लेकर लड़की के पिता ललन दास तिरखा सरैया खिजरसराय निवासी ने खिजरसराय थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है. ललन दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बच्ची की शादी परैया थाना के गनौरी डीहा गांव में स्वर्गीय मुद्रिका राम के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ तय की थी. 2 दिन पूर्व 8 तारीख को शादी की निर्धारित तिथि पर बारात परैया के गनौरी डीहा से पिरखा सरैया में आई थी. बारात आने के बाद सभी जलमासा में चले गए. इसके बाद समधी मिलन और वरमाला को लेकर गाजे-बाजे के साथ बारात निकली थी. सब कुछ सही चल रहा था. इस बीच असामाजिक तत्व के लोग बरात में घुस आए और नाचने लगे, जिससे थोड़ा विवाद हुआ. लेकिन सब कुछ तुरंत शांत हो गया.

'घर के पास से बारात गुजर रही थी तो अचानक इसी बीच गांव के दबंग रामदेव यादव, पूजन यादव, मुनीब यादव, मुनारिक यादव, गणेश यादव, नंदलाल यादव, सुरेंद्र यादव, चंदन यादव आदि लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे. उसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे दरवाजे पर डीजे बजाएगा और बारात पार्टी के साथ आएगा. इतना कहकर मारपीट करना शुरू कर दिया. लाठी-डंडे और लोहे के चपड़े से प्रहार के बारातियों को भी घायल कर दिया'- ललन दास, लड़की के पिता

हमले में कई बाराती हुए घायलः घटना में बाराती साइड के राकेश कुमार, पंकज कुमार, मंटू कुमार, अशोक कुमार सभी के गनौरी डीहा परैया निवासी, धर्मदेव दास गुरारू थाना के डीहा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. ललन दास ने बताया है कि इसके अलावा और भी कई लोग घायल हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है. थाने में दिए आवेदन में की कार्रवाई की मांग की गई है. शादी भी रुक गई है. बताया जाता है कि इस घटना के बाद तनाव का माहौल है. बारातियों पर हमले और बेटी की शादी नहीं हो पाने की वजह से लड़की पक्ष के लोग काफी परेशान और हताश हैं.


दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: इस संबंध में खिजरसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया है कि मारपीट का मामला सामने आया है. लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गया: बिहार के गया में खिजरसराय थाना क्षेत्र (Khijrasarai police station) में कुछ दबंगों के कारण महादलित समुदाय की एक लड़की की शादी रुक गई. इलाके के दबंगों ने उनके दरवाजे पर डीजे बजाने और बारात गुजरने को लेकर बारातियों पर हमला (Attack On Mahadalit In Wedding Ceremony At Gaya) कर दिया. खदेड़-खदेड़कर ऐसा मारा कि लोग इधर से उधर भागने लगे. दबंगों के इस हमले में दर्जन भर बाराती घायल हो गए. वहीं, इस घटना के कारण बारात वापस लौट गई और शादी नहीं हो सकी. लड़की के पिता ने मामले को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शराब पीने और हथियार लहराने की सूचना देना पड़ा महंगा, चौकीदार को दबंगों ने पीटा

मारपीट में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले को लेकर लड़की के पिता ललन दास तिरखा सरैया खिजरसराय निवासी ने खिजरसराय थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है. ललन दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बच्ची की शादी परैया थाना के गनौरी डीहा गांव में स्वर्गीय मुद्रिका राम के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ तय की थी. 2 दिन पूर्व 8 तारीख को शादी की निर्धारित तिथि पर बारात परैया के गनौरी डीहा से पिरखा सरैया में आई थी. बारात आने के बाद सभी जलमासा में चले गए. इसके बाद समधी मिलन और वरमाला को लेकर गाजे-बाजे के साथ बारात निकली थी. सब कुछ सही चल रहा था. इस बीच असामाजिक तत्व के लोग बरात में घुस आए और नाचने लगे, जिससे थोड़ा विवाद हुआ. लेकिन सब कुछ तुरंत शांत हो गया.

'घर के पास से बारात गुजर रही थी तो अचानक इसी बीच गांव के दबंग रामदेव यादव, पूजन यादव, मुनीब यादव, मुनारिक यादव, गणेश यादव, नंदलाल यादव, सुरेंद्र यादव, चंदन यादव आदि लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे. उसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे दरवाजे पर डीजे बजाएगा और बारात पार्टी के साथ आएगा. इतना कहकर मारपीट करना शुरू कर दिया. लाठी-डंडे और लोहे के चपड़े से प्रहार के बारातियों को भी घायल कर दिया'- ललन दास, लड़की के पिता

हमले में कई बाराती हुए घायलः घटना में बाराती साइड के राकेश कुमार, पंकज कुमार, मंटू कुमार, अशोक कुमार सभी के गनौरी डीहा परैया निवासी, धर्मदेव दास गुरारू थाना के डीहा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. ललन दास ने बताया है कि इसके अलावा और भी कई लोग घायल हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है. थाने में दिए आवेदन में की कार्रवाई की मांग की गई है. शादी भी रुक गई है. बताया जाता है कि इस घटना के बाद तनाव का माहौल है. बारातियों पर हमले और बेटी की शादी नहीं हो पाने की वजह से लड़की पक्ष के लोग काफी परेशान और हताश हैं.


दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: इस संबंध में खिजरसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया है कि मारपीट का मामला सामने आया है. लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.