गया: जिले में स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. यहां विभिन्न जिलों के कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं.
वहीं मंगलवार को एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एनके पासवान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक चिकित्सक को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. इसको लेकर एहतियात के तौर पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. सोमवार को ट्रूनेट मशीन से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं मंगलवार को आरटी पीसीआर से भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव हो गई है. फिलहाल चिकित्सक अपने घर पर ही आइसोलेट हैं.
परिजनों का लिया जाएगा सैंपल
डॉक्टर के परिजनों का सैंपल आज लिया जाएगा. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में जो भी कर्मचारी थे, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. इसके साथ ही वे जहां बैठते थे, उस कमरे को बंद कर दिया गया है. वहीं इस केस के बाद अन्य कर्मचारियों के अंदर खौफ पैदा हो गया है.