गया: जिले में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मुहल्ले से उजागर हुआ है. यहां एक 40 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. महिला को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं, गया स्टेशन स्थित गुरुद्वारा रोड को नगर निगम ने सेनेटाइज किया है.
कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद देर शाम गुरुद्वारा रोड के इर्द-गिर्द चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पॉजिटिव महिला के घर के ईद गिर्द गली और सड़कों पर फागिंग की गई. शहर में दूसरा मामला आने के बाद नगर प्रशासन ने भी ततपरता से पीड़ित के इलाके के सभी घरों को बाहर से सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.
पूरे मोहल्ले को किया जा रहा सेनिटाइज
इस दौरान नगर निगम की दर्जनों गाड़ियां व 100 से अधिक संख्या में निगम कर्मी युद्ध स्तर पर मोहल्ले को सैनिटाइज करने में जुटे रहे. लोगों से अपील की गई कि वे घरों से बाहर न निकलें. ऐसे में निकलने से संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है.
विदेश से लौटी थी महिला
बता दें कि पटना स्थित आरएमआरआई के जांच रिपोर्ट में कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर रहनेवाली 40 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटव पाई गई है. महिला व उनके पति 22 मार्च को दुबई से बनारस होते हुये गया पहुंचे थे. जिसके बाद महिला व उसके पति का ब्लड सैंपल भेजा गया और उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया.
बुधवार को आई रिपोर्ट
बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं इनके पति की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रोटोकॉल के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों का भी ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. गौरतलब हैं कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होने वाले कुल मरीजों की संख्या 78 हो गयी है. इनमें दो पॉजिटिव हैं, वहीं 60 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें से 56 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. चार संदिग्धों को एक बार फिर से जांच के लिए रोका गया है.