गया: एक और चीन में कोरोना ने कहर बरपा रखा है तो वहीं दूसरी ओर बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist Guru Dalai Lama) का करीब एक माह का प्रवास है. उनका बोधगया दौरा आज से शुरू हो गया है. बौद्ध धर्म गुरु के प्रवास के दौरान देश-विदेश के करीब 50 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु जुटेगें. वहीं, इसे देखते हुए कोरोना को लेकर गया एयरपोर्ट पर अलर्ट (Alert Regarding Corona at Gaya Airport) कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बोधगया प्रवास पर आएंगे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, बीसैप की दो कंपनियां रहेंगी तैनात
गया एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर अलर्ट: बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवास अंतरराष्ट्रीय स्तर का माना जाता है. काफी संख्या में विदेशी विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं का आगमन होगा. वैसे देखा जाए तो इन दिनों चाइना में कोरोना कहर मचा रहा है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही बिहार और देश में कोरोना का आगाज का कारण बन सकती है. गया एयरपोर्ट पर बीते नवंबर माह में तीन विदेशी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. 3 विदेशियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप था. हालांकि गया एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तीनों विदेशी यात्रियों को वापस कर दिया गया था. यह तीनों यात्री म्यानमार के थे और फ्लाइट से गया एयरपोर्ट को पहुंचे थे.
मास्क अनिवार्य नहीं, लेकिन रहे सतर्क: गया के सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया है कि काफी संख्या में देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंच रहे हैं. विदेशी श्रद्धालु हवाई मार्ग के माध्यम से बोधगया आ रहे हैं. ऐसे में उनकी कोरोना जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है. रैपिड एंटीजन से कोरोना की जांच की जाती है. वहीं, इसके बाद एहतियात के तहत थर्मल स्क्रीनिंग का भी प्रयोग किया जाता है. यदि किसी विदेशी को फीवर रहा तो उसकी आरटीपीसीआर टेस्ट कराई जाती है. हालांकि हालिया महीनों में आरटीपीसीआर जांच की जरूरत नहीं पड़ी है.
नई गाइडलाइन नहीं, मास्क पहनने की अपील: सिविल सर्जन ने बताया कि काफी संख्या में देश विदेश के श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए उनकी अपील है, कि लोग मास्क का प्रयोग करें. ताकि कोरोना से बचाव हो या फैलाव को रोका जा सके. सरकार की ओर से किसी तरह की नई गाइडलाइन नहीं मिली है. ऐसे में मास्क को अनिवार्य नहीं कर सकते हैं, लेकिन अपील जरूर कर सकते हैं, कि लोग मास्क का प्रयोग करें.
कोरोना जांच में होगी बढ़ोतरी: सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया है कि कोरोना जांच करने वाली टीम जो एयरपोर्ट पर काम कर रही है. उसके सदस्यों की संख्या में इजाफा किया जाएगा ताकि कहीं भी कोई कसर नहीं रह सके. स्वास्थ्य विभाग बौद्ध धर्म गुरु के दलाई लामा के बोधगया प्रवास पर जुटने वाली भीड़ को लेकर सतर्क है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है.
अभी 4 देशों से ही आ रही है फ्लाइट: इस संबंध में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंंगजीत शाह ने बताया कि अभी 4 देशों की ही फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर आ रही है. जो भी विदेशी यात्री यहां पहुंच रहे हैं, उनकी कोरोना जांच लगातार जारी है. कोरोना काल से लेकर अब तक यह बंद नहीं किया गया है. स्टेट गवर्नमेंट द्वारा कोरोना जांच के लिए टीम दी गई है, वह जांच करती है. सभी विदेशियों की कोरोना जांच की जा रही है. म्यानमार, भूटान, थाईलैंड और वियतनाम इन्हीं देशों से विदेशी यात्री हवाई मार्ग से गया को पहुंच रहे हैं.
दर्जनों देशों से बौद्ध श्रद्धालु ने आएंगे बोधगया: गौरतलब हो कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्जनों देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया जुटेंगें. वियतनामी यात्रियों को लेकर खास अलर्ट बरती जा रही है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार जापान समेत अन्य देशों के जो बौद्ध श्रद्धालु आ रहे हैं. वह हवाई मार्ग से पहले दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कुछ घरेलू उड़ान साप्ताहिक रूप से आती हैं. सभी यात्रियों की जांच हो रही है.
ये भी पढ़ें: चीजें बेहतर हो रही हैं लेकिन चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है, भारत मेरा स्थायी निवास- दलाई लामा