गया : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गया के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बड़ी खबर दी है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के पक्ष आयोजित उनकी ये जनसभा आतंकियों के निशाने पर है.
खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद गया समेत बिहार भर में चौतरफा चौकसी बढ़ा दी गई है. सभास्थल के दायरे की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. मंगलवार को योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर गया हवाई अड्डा पर उतरेगा.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी रहेंगे मौजूद
गया हवाई अड्डे से सीएम योगी सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे और वहां तकरीबन 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ वापस गोरखपुर जाएंगे. योगी आदित्यनाथ के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी मंच साझा करेंगे.
फिलहाल, अलर्ट के बाद पूरे जिले में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में लगा है. संग्दिधों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है,