ETV Bharat / state

KBC में बिहार ने फिर लहराया परचम, गया के अजित कुमार ने जीते एक करोड़ रुपये - Ajit Kumar won in Kaun Banega Crorepati

जहानाबाद के सनोज राज के बाद मधुबनी के रहने वाले गौतम कुमार झा ने भी इतिहास रचा था. वे इसी सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने थे. उसके बाद बिहार के लाल अजित कुमार ने भी केबीसी में धमाल मचा दिया.

अभिताभ बच्चन के साथ अजित कुमार
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:21 AM IST

गयाः एक नेशनल चैनल के कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-11 में बिहारियों का जलवा बरकरार है. एक बार फिर बिहार के ही अजित कुमार ने केबीसी में एक करोड़ जीता है. इससे पहले जहानाबाद के सनोज राज ने एक करोड़ जीता था. अब गया के अजित कुमार अभिताभ बच्चन के सामने खेलते हुए 15वें सवाल का जवाब देकर एक और बिहारी करोड़पति बन गए हैं. अजित की इस जीत पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है.

गया के बेलागंज के रहने वाले हैं अजित
अजित कुमार का पैतृक गांव गया जिले के बेलागंज में है. फिलहाल वे हाजीपुर में बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनी जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं. सफलता अर्जित करने के बाद गया के बेला में उनके पैतृक गांव में परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है. गांव के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसके साथ ही अजित के भव्य स्वागत की तैयारी में भी जुटे हुए हैं.

gaya
अजित कुमार

संघर्षों के बीच बचपन से की पढ़ाई
अजित के रिश्तेदार बताते हैं कि बचपन में पिता के गुजर जाने के बाद संघर्षों के बीच वो शुरू से पढ़ाई में दिन रात कड़ी मेहनत करता था. पहले रेलवे की नौकरी की. उसके बाद बीपीएससी की परीक्षा की सफलता के बाद जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, पड़ोसी बताते हैं कि ज्ञान के बल पर करोड़पति बनकर अजित कुमार ने धमाल मचा दिया है.

अजित कुमार के गांव में जश्न

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल सांस्कृतिक मेला: मिथिला पेंटिंग के साथ लोगों को पसंद आ रहे पूर्वांचली क्राफ्ट्स

'गांव के साथ साथ बिहारियों का सम्मान बढ़ाया'
परिजन कहते हैं कि अजित ने गांव के साथ-साथ बिहारियों का सम्मान भी बढ़ाया है. वे इस एपिसोड के चौथे करोड़पति बने हैं. अभिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए, वे तीसरे बिहारी करोड़पति हैं. करोड़पति बनने के बाद गया से इनके साथियों ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है.

gaya
अजित कुमार के परिजन और पड़ोसी

केबीसी में बिहार के तीसरे करोड़पति
बता दें कि जहानाबाद के सनोज राज के बाद मधुबनी के रहने वाले गौतम कुमार झा ने भी इतिहास रचा था. वे इसी सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने थे. उसके बाद बिहार के लाल अजित कुमार ने भी केबीसी में धमाल मचा दिया.

गयाः एक नेशनल चैनल के कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-11 में बिहारियों का जलवा बरकरार है. एक बार फिर बिहार के ही अजित कुमार ने केबीसी में एक करोड़ जीता है. इससे पहले जहानाबाद के सनोज राज ने एक करोड़ जीता था. अब गया के अजित कुमार अभिताभ बच्चन के सामने खेलते हुए 15वें सवाल का जवाब देकर एक और बिहारी करोड़पति बन गए हैं. अजित की इस जीत पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है.

गया के बेलागंज के रहने वाले हैं अजित
अजित कुमार का पैतृक गांव गया जिले के बेलागंज में है. फिलहाल वे हाजीपुर में बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनी जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं. सफलता अर्जित करने के बाद गया के बेला में उनके पैतृक गांव में परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है. गांव के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसके साथ ही अजित के भव्य स्वागत की तैयारी में भी जुटे हुए हैं.

gaya
अजित कुमार

संघर्षों के बीच बचपन से की पढ़ाई
अजित के रिश्तेदार बताते हैं कि बचपन में पिता के गुजर जाने के बाद संघर्षों के बीच वो शुरू से पढ़ाई में दिन रात कड़ी मेहनत करता था. पहले रेलवे की नौकरी की. उसके बाद बीपीएससी की परीक्षा की सफलता के बाद जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, पड़ोसी बताते हैं कि ज्ञान के बल पर करोड़पति बनकर अजित कुमार ने धमाल मचा दिया है.

अजित कुमार के गांव में जश्न

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल सांस्कृतिक मेला: मिथिला पेंटिंग के साथ लोगों को पसंद आ रहे पूर्वांचली क्राफ्ट्स

'गांव के साथ साथ बिहारियों का सम्मान बढ़ाया'
परिजन कहते हैं कि अजित ने गांव के साथ-साथ बिहारियों का सम्मान भी बढ़ाया है. वे इस एपिसोड के चौथे करोड़पति बने हैं. अभिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए, वे तीसरे बिहारी करोड़पति हैं. करोड़पति बनने के बाद गया से इनके साथियों ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है.

gaya
अजित कुमार के परिजन और पड़ोसी

केबीसी में बिहार के तीसरे करोड़पति
बता दें कि जहानाबाद के सनोज राज के बाद मधुबनी के रहने वाले गौतम कुमार झा ने भी इतिहास रचा था. वे इसी सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने थे. उसके बाद बिहार के लाल अजित कुमार ने भी केबीसी में धमाल मचा दिया.

Intro:नेशनल टीवी चैनल के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में बिहारियो का जलवा है। बिहार में भी मगध क्षेत्र के लोग ने इस सीजन में दो बार करोड़पति बने है। जहानाबाद के सनोज राज ने एक करोड़ जीत इतिहास हासिल करते हुए पहले करोड़पति बने थे। उसके बाद आज गया के अजित कुमार ने भी अभिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए 15 वें सवाल का जवाब देकर एक और बिहारी करोड़पति बन गए है। अजित की इस जीत पर उनके पैतृक गांव में खुशी का लहर है।Body:बता दें कि अजित कुमार का पैतृक गांव बिहार के गया जिले के बेलागंज है। फिलहाल वे हाजीपुर में बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनी जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे है। वहीं सफलता अर्जित करने के बाद गया के बेला में उनके पैतृक गांव में परिजनों व शुभचिंतको में खुशी का लहर दौड़ पड़ी है। वहाँ के लोगों ने एक साथ होली दिवाली मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे है। इसके साथ ही अजित के आने का भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हुए है।

अजित के रिश्तेदार बताते हैं कि अजित का जन्मस्थली गया का बेलागंज ही है। बचपन में पिता के गुजर जाने के बाद संघर्षों के बीच वे शुरू से पढ़ाई में दिन रात कड़ी मेहनत करता रहा। पहले रेलवे की नौकरी की। उसके बाद बीपीएससी की परीक्षा की सफलता के बाद जेल सुपरिडेंट के रूप में प्रशिक्षण ले रहे है। वहीं आसपास के पड़ोसी बताते हैं कि ज्ञान के बल पर करोड़पति बनकर अजित कुमार ने धमाल मचा दिया है। वे गांव के साथ-साथ बिहार का नाम रौशन किया है। साथ ही साथ बिहारियों का सम्मान बढ़ाया है। वे इस एपिसोड के चौथे करोड़पति बने है। अभिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए, वे तीसरे बिहारी करोड़पति है। करोड़पति बनने के बाद गया से इनके साथियों ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है।

जानकारी हो कि सनोज राज के बाद मधुबनी के रहने वाले गौतन कुमार झा ने भी इतिहास रच दिया था। वे इसी सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने थे। उसके बाद बिहार के लाल अजित कुमार ने धमाल मचाया है।Conclusion:बाइट में सभी का नाम शामिल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.