गया: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. वहीं एग्जिट पोल के जो भी रुझान आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि एनडीए नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल तो अनुमान है, असली सच्चाई तो 10 को सामने आएगी.
10 नवंबर को सच्चाई आएगी सामने
भाजपा नेता और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने एग्जिट पोल पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह तो एक अनुमान है. 10 नवंबर को सच्चाई सामने आएगी. 10 को जब ईवीएम खुलेगा तो एनडीए की ही सरकार बनेगी.
6 लाख से अधिक लोगों को दिया गया रोजगार
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव के दौरान 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हैं. सरकार ने विगत 15 सालों के शासन काल में 6 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है, जबकि राजद के 15 सालों की बात करें तो मात्र 95 हजार लोगों को नौकरी मिली. यानी कि एनडीए की सरकार ने 6 गुना ज्यादा रोजगार देने का काम किया.
19 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार
डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि यदि एनडीए की सरकार बनती है तो 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे. बिहार एक कृषि आधारित राज्य है, ऐसे में कृषि के क्षेत्र में भी लोगों को व्यापक रोजगार मिलेगा.