गया: लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को है. जिले में 48 घण्टे पूर्व से ही प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लग जाएगा. प्रतिबंध लगने के बाद कोई भी सार्वजनिक सभा या जुलूस आयोजित नहीं होगी. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है.
कर्मचारियों पर भी की गई कार्रवाई
चुनाव कार्य में लापरवाही के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी टनकुप्पा एवं कोंच प्रखंड के कनीय अभियंता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी टनकुप्पा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को अनुशंसा की गई है.
सीसीए के तहत की गई कार्रवाई
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर, शस्त्र सत्यापन, हथियार की जब्ती, शस्त्र लाइसेंस रद्द, गैर जमानती वारंट पर भी काम किया गया. जिसमें सीसीए के तहत 80 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.
जिलाधिकारी ने लोगों को किया आश्वस्त
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया गया लोकसभा क्षेत्र में 17,00,641 मतदाता हैं. सभी मतदाता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से करवाया जाएगा. आप अपने परिवार के साथ मतदान करने जाएं. चुनाव को लेकर आदर्श मतदान केंद्रों भी बनाया गया है. साथ ही सखी मतदान केंद्र भी बनाया गया है.
पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती
वहीं एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.साथ ही बाहर के राज्यों और अन्य यूनिटों से भी सुरक्षा बल बुलाए गए हैं. नक्सली घटना न हो उसके लिए विशेष इंतजाम किया गया है. आप निर्भीक होकर मतदान करें.