ETV Bharat / state

गया: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नाराज लोगों ने दिया धरना

गया के टिकारी में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ स्थानीय लोगों की बहस हो गई. पुलिस पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा लोगों ने थाना परिसर के बाहर धरना दिया.

Gaya
अतिक्रमणकारियों के प्रतिष्ठानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 6:15 PM IST

गया: टिकारी बाजार में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाकर टिकारी थाना परिसर के समीप गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता के उपरांत धरना समाप्त हो सका.

अतिक्रमण हटाने गई थी टीम
जानकारी के अनुसार टिकारी थाना से लेकर राज स्कूल तक अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन टीम जैसे ही महावीर स्थान के समीप व्यवसायी व भाजपा नेता रूपेश कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पर लगे छज्जा को हटाने लगी तो भाजपा नेता ने विरोध करना शुरु कर दिया. जिसके चलते अधिकारियों और भाजपा नेता में बहस हो गई.

एसएसबी जवानों ने संभाला मोर्चा
वहीं, मामला तूल पकड़ता देख टिकारी थाना की पुलिस ने एहतियातन अन्य थाना की पुलिस बल व कोंच स्थित एसएसबी बटालियन को बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी एसडीएम करिश्मा, डीएसपी नागेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. जिन लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. निर्धारित समय के अंदर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उन सभी को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से फिर से शुरु किया जाएगा- करिश्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, टिकारी

स्थानीय लोगों ने की अधिकारियों से वार्ता
प्रशासन से वार्ता करने धरने पर बैठा लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना परिसर पहुंचा और पुलिस पर रूपेश वर्मा के साथ मारपीट का आरोप लगाया, जिसे पुलिस पदाधिकारियों ने सिरे से नकारा दिया. वहीं, काफी देर चली इस वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल ने धरना समाप्त करने की घोषणा की और नियम संगत कार्रवाई न होने पर पदाधिकारियों के समक्ष आवेदन देने की बात कही.

गया: टिकारी बाजार में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाकर टिकारी थाना परिसर के समीप गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता के उपरांत धरना समाप्त हो सका.

अतिक्रमण हटाने गई थी टीम
जानकारी के अनुसार टिकारी थाना से लेकर राज स्कूल तक अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन टीम जैसे ही महावीर स्थान के समीप व्यवसायी व भाजपा नेता रूपेश कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पर लगे छज्जा को हटाने लगी तो भाजपा नेता ने विरोध करना शुरु कर दिया. जिसके चलते अधिकारियों और भाजपा नेता में बहस हो गई.

एसएसबी जवानों ने संभाला मोर्चा
वहीं, मामला तूल पकड़ता देख टिकारी थाना की पुलिस ने एहतियातन अन्य थाना की पुलिस बल व कोंच स्थित एसएसबी बटालियन को बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी एसडीएम करिश्मा, डीएसपी नागेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. जिन लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. निर्धारित समय के अंदर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उन सभी को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से फिर से शुरु किया जाएगा- करिश्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, टिकारी

स्थानीय लोगों ने की अधिकारियों से वार्ता
प्रशासन से वार्ता करने धरने पर बैठा लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना परिसर पहुंचा और पुलिस पर रूपेश वर्मा के साथ मारपीट का आरोप लगाया, जिसे पुलिस पदाधिकारियों ने सिरे से नकारा दिया. वहीं, काफी देर चली इस वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल ने धरना समाप्त करने की घोषणा की और नियम संगत कार्रवाई न होने पर पदाधिकारियों के समक्ष आवेदन देने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.