गया: बिहार के गया एसएसपी आशीष भारती (Gaya SSP Ashish Bharti) ने बताया कि बीते माह रामपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों के बीच विवाद हुआ था. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची, तब मोहम्मद मुजम्मिल नाम का शख्स पुलिस को देखने के बाद भाग रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ा तब उसने अपने समर्थकों की मदद से पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में चार जवान भी घायल हो गए थे. वहीं भीड़ ने मोहम्मद मुजम्मिल को भी पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया था. हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. जिसकी पहचान मोहम्मद सदाब उर्फ सदाब कैसर बताया जा रहा है. इसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Fraud with Vinay Bihari: BJP विधायक को चूना लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, सस्ती गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी
झगड़े के विवाद में पहुंची थी पुलिस : गया के रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मंजर हुसैन और वर्तमान वार्ड पार्षद के पति मोहम्मद मुजम्मिल के बीच मौलाना मस्जिद गेवाल बीघा आरिफ नगर में झगड़ा हो रहा है. तभी मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जबकि विधि व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए एक पक्ष का आरोपी भागने लगा. तभी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया. जबकि उसने अपने अन्य सहयोगियों की मदद ली और पुलिस वालों पर हमला कर वहां से फरार हो गया.
पुलिस पर किया हमला: आरोपी के सहयोगियों ने जब पुलिस टीम पर हमला किया. उसी समय चार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गये. साथ ही आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल को भी छुड़ाकर ले गए. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद सदाब उर्फ सदाब कैसर को गिरफ्तार किया है.