ETV Bharat / state

Gaya News: गया में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार - गया में महिला की पिटाई

गया में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांव के ही कुछ लोगों ने महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट
गया में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:36 AM IST

गया: बिहार के गया में डायन का आरोप लगाकर एक महिला पर हमला किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया है. अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार यह मामला गया के बांकेबाजार थाना क्षेत्र की है. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स के द्वारा इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि रविवार को उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर गांव के कुछ लोगों ने हमला किया है.

पढ़ें-Munger Crime: डायन होने के आरोप में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, पति और बेटे को भी पीटा

एक आरोपी गिरफ्तार: महिला के बेटे ने बताया कि जान से मारने की नियत से गांव के कुछ लोग उसकी मां के साथ मारपीट करने लगे. इसका बीच बचाव करने में राॅड-डंडे से पीटकर उसे भी घायल कर दिया गया. इसके बाद यह मामला बांकेबाजार थाने में पहुंचा. इस मामले को लेकर बांकेबाजार थाना में कुछ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. डायन अधिनियम कांड के तहत यह मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती के त्वरित निर्देश के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

"गांव के ही कुछ लोगों ने जान से मारने की नियत से मेरी मां के साथ मारपीट की है. जब मैं बीच बचाव करने गया तो उन्होंने मेरे ऊपर भी लांठी डंडे से वार किया है. जिससे मैं घायल हो गया हूं."- महिला का पुत्र

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी: आरोपी बांकेबाजार थाना का ही रहने वाला है. वहीं इस तरह की घटना में संलिप्त अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट करने और बीच-बचाव करने को आए उसके पुत्र को घायल कर देने के आरोप में एक की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बांकेबाजार थाना क्षेत्र में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोग ने मारपीट की है. महिला को बचाने गए उसके पुत्र पर भी आरोपियों ने राॅड-डंडे से वार किया है. जिससे वो घायल हो गया है. डायन अधिनियम कांड के तहत यह मामला दर्ज हुआ है और एक शख्स की गिरफ्तारी की गई है."-आशीष भारती, एसएसपी गया

गया: बिहार के गया में डायन का आरोप लगाकर एक महिला पर हमला किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया है. अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार यह मामला गया के बांकेबाजार थाना क्षेत्र की है. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स के द्वारा इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि रविवार को उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर गांव के कुछ लोगों ने हमला किया है.

पढ़ें-Munger Crime: डायन होने के आरोप में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, पति और बेटे को भी पीटा

एक आरोपी गिरफ्तार: महिला के बेटे ने बताया कि जान से मारने की नियत से गांव के कुछ लोग उसकी मां के साथ मारपीट करने लगे. इसका बीच बचाव करने में राॅड-डंडे से पीटकर उसे भी घायल कर दिया गया. इसके बाद यह मामला बांकेबाजार थाने में पहुंचा. इस मामले को लेकर बांकेबाजार थाना में कुछ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. डायन अधिनियम कांड के तहत यह मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती के त्वरित निर्देश के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

"गांव के ही कुछ लोगों ने जान से मारने की नियत से मेरी मां के साथ मारपीट की है. जब मैं बीच बचाव करने गया तो उन्होंने मेरे ऊपर भी लांठी डंडे से वार किया है. जिससे मैं घायल हो गया हूं."- महिला का पुत्र

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी: आरोपी बांकेबाजार थाना का ही रहने वाला है. वहीं इस तरह की घटना में संलिप्त अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट करने और बीच-बचाव करने को आए उसके पुत्र को घायल कर देने के आरोप में एक की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बांकेबाजार थाना क्षेत्र में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोग ने मारपीट की है. महिला को बचाने गए उसके पुत्र पर भी आरोपियों ने राॅड-डंडे से वार किया है. जिससे वो घायल हो गया है. डायन अधिनियम कांड के तहत यह मामला दर्ज हुआ है और एक शख्स की गिरफ्तारी की गई है."-आशीष भारती, एसएसपी गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.