गया: सर्किट हाउस में गुरुवार को अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के सचिव अब्दुल कयूम अंसारी ने प्रेस वार्ता की है. इस दौरान उन्होंने सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षक बहाल नहीं होने को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया है. प्रेस वार्ता में अब्दुल कयूम अंसारी ने कहा जिस विद्यालय में एक भी उर्दू का छात्र होंगा, वहां उर्दू शिक्षक की नियुक्ति हर हाल में होगी.
हायर सेकेंडरी स्कूल में हर हाल में होगी उर्दू शिक्षक की नियुक्ति
अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के सचिव अब्दुल कयूम अंसारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा बिहार सरकार के मुखिया उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के पत्र संख्या-799 दिनांक 15-5-2000 से कुछ लोग प्रभावित हुए थे, लेकिन तब सरकार ने उसका निराकरण करने के लिए पत्र संख्या-1555 दिनांक 28-8-2020 के द्वारा अफवाह को दूर करते हुए कहा था कि अगर हायर सेकेंडरी स्कूल में यदि एक भी उर्दू भाषा का विद्यार्थी होगा, तो वहां उर्दू शिक्षक की नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति होगी.
नीतीश कुमार "सबका साथ सबका विकास" के रास्ते पर कर रहे काम
अब्दुल कयूम अंसारी ने कहा कि सरकार उर्दू और हिंदी में कोई भेदभाव नहीं होने देगी, क्योंकि उर्दू भाषा हिंदी भाषा से मिलती जुलती है. जिससे समाज में एक सुखद पैगाम जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार "सबका साथ सबका विकास" के रास्ते पर काम कर रहें है और यही कारण है कि उर्दू के साथ-साथ मदरसो का भी विकास किया जा रहा है और मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देकर अल्पसंख्यको के मान सम्मान को ऊंचा किया है.